रानीगंज.
प्रयागराज के पावन महाकुंभ में आस्था का एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब रानीगंज के कैटरर के मालिक मुन्ना केशरी ने अपनी 101 वर्षीय माता कुंती देवी को अमृत स्नान कराया. केशरी परिवार के लिए यह एक अविस्मरणीय और पुण्यदायी अनुभव रहा, जिसने उन्हें भावविभोर कर दिया. मुकेश केशरी अपनी पत्नी, बहन और पुत्र के साथ लगभग 650 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय करके प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने अपनी वृद्ध माता को चार पहिया वाहन से ले जाकर महाकुंभ में स्नान कराया, जो कि उनकी गहरी श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है. कुंती देवी केशरी के पोते अनीश केशरी ने अपनी दादी को गोद में उठाकर संगम के पवित्र जल में स्नान कराया. इस दृश्य ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भावुक कर दियामुन्ना केशरी ने बताया कि रास्ते में भी लोगों ने उनकी माता के प्रति अपार स्नेह दिखाया.श्रद्धालुओं ने उनकी माता को पानी, शरबत और खाने-पीने की सामग्री भेंट की. प्रयागराज पहुँचने पर, उत्तर प्रदेश पुलिस ने भीड़ को देखते हुए केशरी परिवार के लिए विशेष व्यवस्था की. पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन को नागेश्वर संगम घाट तक पहुँचाया, जहाँ कुंती देवी ने अपने परिवार के साथ संगम में स्नान किया. कुंती देवी ने बताया कि भारत विश्व का धर्म केंद्र है. त्रिवेणी मैया के पावन तट पर स्नान करके उनके सभी दुःख दूर हो गए.उन्होंने अपने पुत्र और पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया. मुकेश केशरी ने कहा कि उनकी माता अब भी स्वस्थ हैं और अपना सारा काम खुद कर लेती हैं. इस पवित्र यात्रा ने उनके परिवार को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है