13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलियातोड़ रेंज के कोदलिया ग्राम में हाथी का तांडव

जिले के बेलियातोड़ रेंज के कोदालिया ग्राम में हाथी ने तांडव मचाते हुए तीन दुकानों को नुकसान पहुंचाया. इससे इलाके के लोग आतंकित हैं. घटना को लेकर वन विभाग से स्थानीय लोगों में रोष है.

बांकुड़ा.

जिले के बेलियातोड़ रेंज के कोदालिया ग्राम में हाथी ने तांडव मचाते हुए तीन दुकानों को नुकसान पहुंचाया. इससे इलाके के लोग आतंकित हैं. घटना को लेकर वन विभाग से स्थानीय लोगों में रोष है. बताया गया है कि बीती रात करीब 12 बजे कोदलिया गांव में एक हाथी ने उत्पात मचाते हुए कोदलिया के रहनेवाले सुजीत पाल की दुकान को ध्वस्त कर दिया. गनीमत यह रही कि सुजीत अन्य दिनों की तरह कल रात दुकान में नहीं सोये थे. उत्तम पाल व बुद्धदेव पाल नामक ग्रामीणों के घर को भी हाथियों ने क्षति पहुंचायी है. हाथियों के उत्पात से धान के कई खेतों में फसल चौपट हो गयी है. लौकी के मचान टूट गये हैं. इस बाबत संग्रामी संयुक्त मंच के सचिव शुभ्रांशु मुखर्जी ने कहा कि इस समय जंगल में हाथियों को भोजन नहीं मिल रहा है, लिहाजा गजराज जब तक गांवों में आ जा रहे हैं और रात में विचरते हुए घरों व खेतों को क्षति पहुंचाते हैं.

ग्रामीणों की शिकायत है कि बार-बार सूचना देने पर भी वन विभाग की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा है. बस सतर्क रहें, कह कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी जा रही है. ग्रामीणों की मांग है कि बांकुड़ा के बरजोड़ा व बेलियातोड़ रेंज में छह हाथियों ने उत्पात मचा रखा है, जिन्हें वहां से खदेड़ कर सुदूर जंगल में भेजना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें