Indian Railways News|आसनसोल (पश्चिम बंगाल), राम कुमार : भारतीय रेलवे ने पार्सल की बुकिंग पर एक बड़ा फैसला किया है. नई दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी गई है. इस फैसले के बाद से गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी तक दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में पार्सल की बुकिंग नहीं हो रही है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने यह फैसला किया है.
26 जनवरी तक बंद रहेंगे पार्सल गोदाम
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) दीप्तिमय दत्त ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों पर सभी प्रकार के पार्सल का लेन-देन बंद रहेगा. पार्सल गोदाम बंद रहेंगे. प्लेटफॉर्म पर भी पार्सल नहीं उतरेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रा करने वाले पैसेंजर अपना सामान ले जा सकेंगे. इस पर कोई रोक नहीं है.
आसनसोल मंडल के सभी स्टेशनों पर पार्सलों की हो रही जांच
दीप्तिमय दत्त ने कहा कि आसनसोल रेल मंडल के जितने भी स्टेशन हैं, सभी स्टेशनों के पार्सल कार्यालयों में जांच चल रही है. दिल्ली से आने वाले ट्रेनों में पार्सल की बुकिंग के पहले जो सामान पार्सल में स्टेशन पर आ चुके हैं, उनकी सघन जांच की जा रही है. सीसीटीवी के जरिये उन सामानों की पूरी निगरानी की जा रही है. आसनसोल मंडल में पूरी सतर्कता बरती जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अलर्ट पर आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षाकर्मी
सीपीआरओ ने कहा है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे पुलिस बल (जीआरपी) के जवान डॉग स्क्वायड के साथ लगातार स्टेशनों की निगरानी कर रहे हैं. स्टेशनों पर अब तक जितने भी पार्सल आये हैं, सभी की डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. संदेह होने पर पार्सल को खोलकर भी देखा जा रहा है. पूरे आसनसोल रेल मंडल को अलर्ट पर रखा गया है.
इसे भी पढ़ें
रांची में आधार केंद्रों पर उमड़ रही भीड़, NEET और CUET स्टूडेंट्स को UIDAI ने दी ये सुविधा