रूपनारायणपुर.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत चित्तरंजन रेल कारखाना (चिरेका) प्रबंधन ने रेलनगरी चित्तरंजन के फतेहपुर इलाके में गुरुवार को 60 से अधिक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. इसमें दुकान और घर शामिल थे. नियमित प्रक्रिया के तहत यह कार्य चल रहा है. कहीं से विरोध नहीं झेलना पड़ा. चित्तरंजन रेल नगरी में अवैध ढांचों को हटाने के लिए दुर्गापूजा तक समय देने की मांग को लेकर माकपा नेता व पूर्व सांसद बंशगोपाल चौधरी ने चिरेका महाप्रबंधक से अपील की थी. यह अपील पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी (डीएम) से भी की गयी थी. सबको उम्मीद थी कि दुर्गापूजा तक की मोहलत मिल जायेगी, पर नहीं मिली. तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को फतेहपुर बाजार इलाके में अवैध ढांचे ढहा दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है