पश्चिम बंगाल के बर्दवान में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ वामपंथियों की लड़ाई और आंदोलन देश भर में जारी रहेगी. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मौजूदा तृणमूल सरकार को सत्ता से हटाने के लिए भी वामपंथियों का प्रयास जारी रहेगा. इस बार के पंचायत चुनाव में वामपंथियों का उत्थान शुरू हो जाएगा . उक्त कथन है सीपीएम नेता प्रकाश करात का. बर्दवान में संस्कृति लोक मंच में निरुपम सेन की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में एक स्मृति भाषण में उन्होंने उक्त बातें कही. मंच से ही उन्होंने केंद्र की बीजेपी और राज्य की तृणमूल सरकार की जमकर आलोचना की. प्रकाश करात ने कहा कि केंद्र में भाजपा के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने के लिए वामपंथियों का मजबूत होना जरूरी है, लेकिन जब से इस राज्य में वामपंथियों ने सत्ता छोड़ी है, देश के अन्य हिस्सों में वामपंथियों की स्थिति कमजोर हुई है, इसलिए इस राज्य में वामपंथियों को शक्ति बढ़ाने के लिए सर्वाधिक प्रयास करने की आवश्यकता है.
Also Read: West Bengal : पानागढ़ की जनता के लिये पांच परियोजनाओं का किया गया उद्घाटन
उन्होंने कहा, भाजपा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है. वे उस लक्ष्य की ओर कदम दर कदम बढ़ रहे हैं.बीजेपी एक राजनीतिक दल है जो एक अन्य संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से काम करता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाजपा के माध्यम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है. बीजेपी शासित राज्यों में हमेशा सांप्रदायिक नफरत फैलती रहती है. कई मामलों में, हिंदू धर्म को संस्थागत किया जा रहा है. वे देश के राजनीतिक और संवैधानिक चरित्र को बदलना चाहते हैं.
Also Read: West Bengal : पानागढ़ में ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे के पूर्व कर्मचारी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
किसानों के साथ ही विभिन्न शाखा संगठन आंदोलन में शामिल हो गए. सभी राज्यों में विपक्ष एकजुट हो तो सफलता आसानी से मिल जाती है. लेकिन हर राज्य का चरित्र अलग है. वहां का मसला भी अलग है. इसलिए भले ही कई पार्टियां एकजुट हो सकती हैं, लेकिन अधिक पार्टियों को एकजुट होना चाहिए. वामपंथी लोकतांत्रिक दलों को इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. तृणमूल कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि इस राज्य में आम लोगों की राय को तवज्जों नहीं देकर तृणमूल कांग्रेस की सरकार चल रही है. बार-बार इनका भ्रष्टाचार सामने आ रहा है.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़