31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अवैध शराब के 27 अड्डों पर पुलिस की रेड, 419 बोतल देशी-विदेशी दारू जब्त

होली के दौरान हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थाना के पुलिस अधिकारी रेस हो गये हैं. पिछले दो दिनों में 27 अवैध शराब के ठेकों पर पुलिस ने छापेमारी के इनके संचालकों को गिरफ्तार किया और यहां से कुक 419 बोतल देशी व विदेशी शराब जब्त किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आसनसोल.

होली के दौरान हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थाना के पुलिस अधिकारी रेस हो गये हैं. पिछले दो दिनों में 27 अवैध शराब के ठेकों पर पुलिस ने छापेमारी के इनके संचालकों को गिरफ्तार किया और यहां से कुक 419 बोतल देशी व विदेशी शराब जब्त किया. पकड़े गये सभी आरोपियों को बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46(ए) के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस की कार्रवाई जारी है. गौरलतब है कि होली के दौरान शांति व सुरक्षा बनी रहे, इसे लेकर पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने सभी थाना के प्रभारी से एडीपीसी अंतर्गत पुलिस के सारे विभाग से जुड़े पुलिस उपायुक्त से लेकर निरीक्षक रैंक के अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है. जिसमें होली के मद्देनजर असामाजिक तत्वों, अपराधियों, वारंटी, शराब, सट्टा, किसी भी रूप में जुआ, अवैध हथियार, विस्फोटक आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. इस आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले दो दिनों में 27 शराब के ठेकों पर छापेमारी की. 17 जुआ के अड्डों पर छापेमारी की. पुलिस इलाके में पुलिस की नाकेबंदी चल रही है.

कहां कितनी शराब हुई जब्त, पुलिस कार्रवाई जारी

पिछले दो दिनों में आसनसोल नॉर्थ थाना में एक मामले में 10 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, रानीगंज थाना क्षेत्र में तीन मामलों में 84 बोतल देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, कोकओवन थाना में 17 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, जामुड़िया थाना में तीन अलग-अलग मामलों में 39 बोतल देशी और एक बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, सालानपुर थाना में 10 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, हीरापुर थाना में चार अलग-अलग मामलों में कुल 45 बोतल देशी शराब के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, दुर्गापुर थाना में तीन अलग – अलग मामलों में 45 बोतल देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, कुल्टी थाना में तीन अलग-अलग मामलों में 73 बोतल देशी और आठ बोतल विदेशी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, अंडाल थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग मामलों में 44 बोतल देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, बुदबुद थाना इलाके में 12 बोतल शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, फरीदपुर थाना क्षेत्र में 13 बोतल शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एटीएस थाना में 12 बोतल देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार और पांडवेश्वर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में 15 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels