बर्दवान/ पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के भातार में पंचायत चुनाव को देखते हुए आयोजित जनसभा में सीपीआईएम की प्रदेश युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोजगार के नाम पर कल-कारखाने लगातार बंद होते जा रहे है. राइस मिल व अन्य कुटीर उद्योग बंद हो गए हैं. यहां के युवा रोजगार के लिए अन्य प्रांतों में जा रहे हैं .यह हालत हो गई है पश्चिम बंगाल की. जिस पश्चिम बंगाल में पहले वाम मोर्चा सरकार में बिहार, यूपी अन्य प्रांतों से रोजगार के लिए युवा आते थे. आज यहां के युवा अन्य प्रांतों में जा रहे हैं. हालत ऐसी हो गई है कि अब पश्चिम बंगाल में घर -घर में केवल उधोग के नाम पर बम बनाने का कारखाना चल रहा है. कुटीर उद्योग के रूप में समूचे पश्चिम बंगाल में बम बनाने का ही उद्योग हो रहा है.
कालीघाट में इसका पैसा पहुंच रहा है . जिस पश्चिम बंगाल में सीपीआईएम ने पंचायत तंत्र को पंचायत राज को खड़ा किया था आज उसी पंचायत व्यवस्था को इस सरकार ने पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है. मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि लूट की सरकार को इस बार पंचायत से उखाड़ फेंकना है .उन्होंने आह्वान किया कि एक और जहां केंद्र की सरकार लूट खसोट मचाए हुए हैं.वहीं राज्य में तृणमूल की सरकार भी उसी दिशा में काम कर रही है .
Also Read: बंगाल को चोरों और भ्रष्टाचारियों से करना होगा मुक्त, पूर्व बर्दवान में बोले दिलीप घोष
मीनाक्षी मुखर्जी ने स्थानीय लोगों से आह्वान किया कि इस बार भ्रष्टाचारी सरकार को और लुटेरी पंचायत को उखाड़ फेंकना है .इस दौरान सीपीएम प्रार्थियों को लेकर एक रैली भी निकाली गई. इस दौरान जिले के सेहरा बाजार और गलसी में भी युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने चुनावी प्रचार चलाया.सभा मंच की अध्यक्षता सीपीएम नेता सुभाष मंडल ने की.
Also Read: पंचायत चुनाव: कटवा में एक ही परिवार की तीन महिलाएं सीपीएम, तृणमूल और भाजपा की हैं उम्मीदवार