दुर्गापुर.
सोमवार को यहां सिटी सेंटर स्थिति महकमा शासक कार्यालय के बाहर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (केकेएमएस) के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. मांग की गयी कि श्रमिकों के हित में दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक अंचल की बंद खदान को अविलंब खोला जाये. प्रतिवाद जताने के बाद केकेएमएस के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों पर एक ज्ञापन महकमा शासक को सौंपा. प्रदर्शन में उक्त संगठन की अध्यक्ष डोना गोस्वामी और सैकड़ों आदिवासी लोग मौजूद थे. प्रदर्शन के दौरान केकेएमएस के सदस्यों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लगाये. डोना गोस्वामी ने यह भी बताया कि दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक की खदान बंद होने से इलाके में रहनेवाले श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इससे आदिवासी समुदाय के सैकड़ों लोग गरीबी व मुफलिसी में जीने को विवश हैं. केकेएमएस की मांग है कि बंद खदान को खोलने के साथ ही 100 दिनों की योजना से जुड़े श्रमिकों के किये हुए काम का बकाया जल्द दिया जाये. वहीं, श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी भी दी जाये. इसके अलावा खदानों में कालाबाजारी बंद की जाये. मांगें नहीं मानने पर केकेएमएस ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है