दुर्गापुर. दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी) के रॉ मैटेरियल हैंडलिंग प्लांट यूनिट के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत शमित भट्टाचार्य(55 ) की मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है. शव जहां पाया गया था, उसे लेकर सवाल उठ रहे हैं. भट्टाचार्य परिवार इस मौत को साजिशन हत्या बता रहा है. उसकी शिकायत पर सोमवार को दुर्गापुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. दिवंगत शमित भट्टाचार्य के पुत्र सूर्यज्ञान ने दावा किया कि उनके पिता की सुनियोजित साजिश के तहत जान ली गयी है. उसने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. भट्टाचार्य परिवार सिटी सेंटर के सेल कोऑपरेटिव इलाके में रहता है. शनिवार सुबह पहली पाली की ड्यूटी के लिए शमित भट्टाचार्य प्लांट गये थे. शनिवार को सुबह 11:00 बजे से वे अचानक लापता हो गये. शनिवार देर रात बंकर में लगी लिफ्ट के नीचे उन्हें मृत पाया गया, खबर मिलते ही सीआइएसएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और अचेत अधिकारी को लेकर डीएसपी मेन हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. मौत के कारणों को लेकर रहस्य बना हुआ है. प्लांट के ट्रेड यूनियन के साथ परिजनों ने मौत पर सवाल उठाया है. पुलिस ने बताया कि डीएसपी अधिकारी की मौत को लेकर परिजनों की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है