25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के बाद पुरुलिया अस्पताल पहुंचे नवेंदु मोहाली

अस्पताल के निजी सुलभ शौचालय में शराबखोरी को लेकर दो लोग हुए हैं गिरफ्तार

पुरुलिया. पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सदर अस्पताल कैंपस के निजी सुलभ शौचालय में शराबखोरी और इसे लेकर दो लोगों की गिरफ्तारी का वाकया चर्चा में है. खबर पाते ही मंगलवार रात पुरुलिया नगरपालिका के अध्यक्ष और उक्त अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के सदस्य नवेंदु मोहाली ने वहां का औचक दौरा किया और वहां सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से लेकर कुछ डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पालिका अध्यक्ष गंभीर हैं और इसमें कोई चूक नहीं रखना चाहते. बताया कि पुलिस अधिकारियों से भी उनकी बातचीत हुई है. अस्पताल में सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन पर है, उन सबके पहचान-पत्र लिये गये हैं. इसके अलावा वैध कागजात या कारण के बिना किसी को भी अस्पताल में दाखिल नहीं होने दिया जायेगा. नवेंदु मोहाली ने कहा कि अस्पताल परिसर में रोगियों के परिजनों के पास वहां से जारी पर्ची होनी चाहिए, ताकि बाहर के लोग अनावश्यक रूप से अस्पताल परिसर में ना रह सकें. इसके अलावा अस्पताल परिसर में अवैध पार्किंग की मनाही है. इस बाबत लंबी चर्चा के बाद पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षा पर विशेष ध्यान है. जल्द ही अस्पताल के स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों को पहचान-पत्र दिये जायेंगे. नवेंदु मोहाली ने चिंता जताते हुए कहा कि अस्पताल में शराबखोरी की घटना लज्जित करनेवाली है. ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें