दुर्गापुर. दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके में माकपा की रैली पर हमला करने एवं बमबाजी करने के आरोप में दुर्गापुर थाने की पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए सभी तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताये जाते हैं. गुरुवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के पश्चात सभी आरोपियों को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. आरोपियो के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में राजेश मंडल उर्फ लेबू, अमित कुमार घुघु, छातु नायक, बसंत रुईदास, सुमित डोम, राजू रुईदास, रवि चक्रवर्ती, शेख मुश्ताक उर्फ रिंटु एवं शेख रमजान अली शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि बुधवार की दोपहर सिटी सेंटर इलाके में माकपा के विभिन्न शाखा संगठनों द्वारा आरजी कर की घटना के खिलाफ रैली का आयोजन किया गया था. रैली में काफी संख्या में छात्र, युवा व महिला संगठन के समर्थक एवम कार्यकर्ता शामिल थे. रैली जब नगर निगम कार्यालय की ओर से गुजर रही था, तभी अचानक कुछ लोगो ने रैली पर पत्थरों से हमला कर दिया. रैली पर पत्थरबाजी के अलावा सड़क पर कई बम फेंके गये. हमलावरों ने सिटी सेंटर स्थित माकपा के कार्यालय पर भी बम फेंके एवं कार्यालय के समीप रखी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. बमबाजी की आवाजों से सिटी सेंटर का इलाका थर्रा गया. हमले में माकपा के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हुए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना के खिलाफ माकपा समर्थकों ने सिटी सेंटर फांड़ी का घेराव पर तृणमूल के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान अज्ञात लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामला थानों में शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने इलाके में छापामारी कर नौ लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है