17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसटीपीएस में लिया गया संविधान की रक्षा का संकल्प

मंगलवार को दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस) अंडाल में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर डीवीसी के उच्चाधिकारियों व कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ ली.

अंडाल.

मंगलवार को दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के दुर्गापुर इस्पात ताप विद्युत केंद्र (डीएसटीपीएस) अंडाल में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर डीवीसी के उच्चाधिकारियों व कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की रक्षा की शपथ ली. कार्यपालक निदेशक व परियोजना प्रधान संचयन साहा, वरिष्ठ महाप्रबंधक (परिचालन एवं परिसेवा) सुधीर कुमार व्यास, और सुखदेव खान ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलायी.

सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिंदी व अंग्रेजी में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया और देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा की शपथ ली. संचयन साहा ने शपथ ग्रहण समारोह में संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है. 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ. इस दिन को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं. यह भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला है. उन्होंने आगे कहा, “भारतीय संविधान न केवल देश की लोकतांत्रिक संरचना को स्थापित करता है, बल्कि यह सभी नागरिकों को समान अधिकार, स्वतंत्रता व न्याय प्रदान करता है. संविधान ने देश को एकजुट किया और हर भारतीय नागरिक को समान अवसर का अधिकार दिया है.इस अवसर पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने डीवीसी के प्रशासनिक भवन के पास स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये और उनके योगदान को याद किया. मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में उपमहाप्रबंधक संदीप कर्मकार, मुदस्सर जावेद, वरिष्ठ अधिकारी अभिजीत गोराई, अनिर्बाण पाल, इस्माइल मियां, पत्रास हांसदक, राशि अग्रवाल, देवाशीष दास, गोपाल दास, सुखेंदु मंडल, आकांक्षा राज, शमीम अहमद और डीवीसी के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे, संविधान दिवस के इस शपथ ग्रहण समारोह ने डीवीसी के कर्मचारियों में संविधान के प्रति आस्था और कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा का संचार किया इस कार्यक्रम ने यह सुनिश्चित किया कि सभी कर्मचारी संविधान के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करें, और यह सुनिश्चित किया गया कि सभी कर्मचारी संविधान के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करें, जिससे संस्था और देश की प्रगति हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें