श्रीपुर फांड़ी की इंदिरा कॉलोनी में पांच घरों में चोरी चोरों ने नकदी और सोने के गहने चुराये जामुड़िया. जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फांड़ी स्थित इंदिरा कॉलोनी में चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है. बीते कुछ दिनों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं. जानकारी के अनुसार, बीकेडी क्लब के निकट स्थित इंदिरा कॉलोनी में चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया है. चोरों ने घरों के ताले तोड़कर नकदी और सोने के गहने चुरा लिये हैं. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही श्रीपुर फांड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रभावित लोगों ने बताया कि चोरों ने घरों में रखे नकदी और सोने के गहने चुरा लिये हैं. एक महिला ने बताया कि वह घर पर नहीं थी और चोरों ने इसी का फायदा उठाकर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसीएल कर्मचारी के घर में भी हुई चोरी ः इसीएल कर्मी कार्तिक डोम के बेटे बैद्यनाथ बाद्यकर ने बताया कि वे अपने परिवार में एक व्यक्ति का निधन होने पर बाहर गये थे और जब वे वापस आये तो उन्हें पता चला कि उनके घर में भी चोरी हो गयी है. चोरों ने उनके घर से लगभग दो लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिये. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वे इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है