बर्नपुर. बर्नपुर अस्पताल के इंडोर वार्ड में गंदगी और आवारा पशुओं के कारण इनफेक्शन फैल रहा है. बताया गया कि गत 25 सितंबर की शाम को 22 वर्षीय एक युवती की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था. उसे इलाज के लिए बर्नपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया. उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण उसे 26 सितंबर को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत की वजह यूरिन इनफेक्शन बतायी गयी थी. गौरतलब है कि बर्नपुर अस्पताल के इंडोर वार्ड में देखरेख के अभाव में गंदगी के कारण मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण चौथे तल्ले पर स्थित महिला वार्ड में लीकेज के कारण पानी टपकने लगा. वार्ड के बाहर स्थित झाड़ियां और पेड़ों की टहनियां वार्ड की खिड़की से भीतर घुस गयीं. लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आइएनटीटीयूसी नेता प्रेम चौहान ने बताया कि बर्नपुर अस्पताल का महिला वार्ड चौथी मंजिल पर स्थित है. अस्पताल की लिफ्ट खराब होने के कारण मरीजों को रैम या सीढ़ी के जरिये चौथी मंजिल पर जाना पड़ता है. महिला वार्ड में गंदगी के कारण मरीजों को घुटन होने लगती है. महिला वार्ड के शौचालय में गंदगी का अंबार लगा रहता है.
चिकित्सकों ने बताया कि महिला वार्ड के साथ इंडोर के कई वार्डों में गंदगी के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. यहां तक कि डॉक्टरों को ड्यूटी करने में भी भारी परेशानी हो रही है. अस्पताल प्रबंधन को बार बार जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है