जामुड़िया.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जामुड़िया थाने की पुलिस स्थानीय अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद पुलिस स्वास्थ्य केंद्रों को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जामुड़िया थाने की पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र का निरिक्षण कर मौके पर उपस्थित सभी डॉक्टरों से मुलाकात की और उनसे विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया. इस बारे में जानकारी देते हुए अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के बीओएमएच अविनाश बेसरा ने कहा कि जामुड़िया थाऐ की पुलिस ने कहा कि यहां सभी की सुरक्षा के लिए दिन में एक स्पेशल सुरक्षा गार्ड रखा जायेगा और रात को दो सुरक्षा गार्ड रहेंगे. अगर किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है. इस मौके पर एसीपी सेंट्रल बिमान कुमार मिर्धा, जामुड़िया थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी के अलावा अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है