रानीगंज. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करके उसकी हत्या के खिलाफ भाजपा की तरफ से बंगाल में लगातार विरोध आंदोलन किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी भाजपा की ओर से रानीगंज थाने के बाहर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर यहां रानीगंज भाजपा मंडल एक अध्यक्ष देवजीत खां, शमशेर सिंह, संदीप गोप ,देव कुमार बोस, बादशाह चटर्जी ,शताब्दी चटर्जी, कदम माझी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे. देवजीत खां ने कहा कि आरजी कर अस्पताल की घटना के विरोध में जब गुरुवार को कोलकाता में भाजपा की तरफ से स्वास्थ्य भवन घेराव का कार्यक्रम किया गया तब पुलिस द्वारा आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गयी और विधायक और राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित कई भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया. इसी के खिलाफ शुक्रवार को पूरे प्रदेश के साथ-साथ रानीगंज में भी भाजपा की तरफ से थाने का घेराव किया गया. भाजपा उपाध्यक्ष शताब्दी चटर्जी ने कहा कि जिस तरह से गत नौ अगस्त को एक महिला डॉक्टर की उसके ही कार्य स्थल पर हत्या कर दी गयी उसकी जितनी निंदा की जाये कम है, लेकिन उससे भी अफसोस की बात यह है कि प्रशासन द्वारा उसकी सही तरीके से जांच नहीं की गयी और मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि सीबीआइ मामले की जांच कर रही है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा जिस तरह से सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गयी है, उससे सीबीआइ को भी मामले की जांच में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है