16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर की घटना के विरोध में आंदोलनकरियों का प्रदर्शन जारी

चिकित्सा सेवा बाधित

बांकुड़ा. आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद न्याय की मांग पर नौंवे दिन भी बांकुड़ा मेडिकल कालेज के आंदोलनकारियों का प्रदर्शन जारी रहा. रविवार को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के करीब 600 पीजीटी, इंटर्न और हाउस स्टाफ को प्रदर्शन करते देखा गया. उनका प्रदर्शन लगातार जारी है. दक्षिण बंगाल के एक सरकारी चिकित्सा केंद्र में लंबे समय से ‘आउटडोर’ सेवाएं बंद होने से मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि प्रदर्शन के चलते इनडोर सेवाएं भी बाधित होने का आरोप है. जूनियर चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने से परिसेवा बाधित हुई है. ऐसे में कई लोग अस्पताल छोड़कर घर जाने को मजबूर हो गये हैं. इस मौके पर रंजीत गराई नामक एक मरीज ने कहा कि जब इलाज ही नहीं हो रहा तो यहां पड़े रहने का क्या मतलब है? चिकित्सा ठीक से नहीं हो रही है. इसलिए घर लौटने पर वह मजबूर हो रहे हैं. अन्य एक मरीज के परिजन शहरुल खान नामक व्यक्ति ने बताया कि डॉक्टर तो दिखते नहीं. कभी-कभार हाउस स्टाफ आकर देख लेते हैं. उन्होंने दावा किया कि अधीक्षक के पास जाने के बावजूद भी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ. हालांकि आंदोलनकारियों का कहना है कि उनका शांतिपूर्ण हड़ताल और धरना जारी रहेगा जबतक उन्हें सुरक्षा मुहैया करने की मांग पूरी नहीं होती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें