28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमृत भारत स्टेशन योजना : बदल जायेगा सीतारामपुर रेलवे स्टेशन

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, सीतारामपुर जंक्शन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपने चल रहे पुनर्विकास परियोजना में तेजी से प्रगति व परिवर्तन देख रहा है, जिसका उद्देश्य यात्री सुविधाओं व सेवाओं को बढ़ाना है. स्टेशन पर आधुनिकीकरण का काम पहले ही 92 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य तेजी से किये जा रहे हैं.

आसनसोल.

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप, सीतारामपुर जंक्शन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अपने चल रहे पुनर्विकास परियोजना में तेजी से प्रगति व परिवर्तन देख रहा है, जिसका उद्देश्य यात्री सुविधाओं व सेवाओं को बढ़ाना है. स्टेशन पर आधुनिकीकरण का काम पहले ही 92 फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि शेष कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के सीतारामपुर जंक्शन मुगलसराय-पटना रूट के माध्यम से हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन और गया के माध्यम से ग्रैंड कॉर्ड रूट सहित प्रमुख रूटों को जोड़ने वाले एक महत्त्वपूर्ण रेलवे हब के रूप में कार्य करता है. स्टेशन की रणनीतिक स्थिति और कनेक्टिविटी दैनिक यात्रियों एवं लंबी दूरी के यात्रियों दोनों के लिए समान रूप से इसके महत्त्व को रेखांकित करती है. सीतारामपुर जंक्शन के आधुनिकीकरण परियोजना से यात्रियों के लिए नई व बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्टेशन की समग्र कार्यक्षमता और सौंदर्य में वृद्धि होगी.

मुख्य सुधारों में सर्कुलेटिंग एरिया के भीतर यातायात सर्कुलेशन में वृद्धि शामिल है, जिससे यात्रियों को स्टेशन के विभिन्न हिस्सों तक सुगम पहुँच प्रदान की जा सकेगी. पूरे सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिससे स्वागतमय वातावरण बनेगा. स्टेशन के अग्रभाग और उन्नत करने को लेकर महत्त्वपूर्ण उन्नयन की योजना बनाई गई है, जिसमें आधुनिक प्रकाश व्यवस्था की संस्थापना की जाएगी, जो एक जीवंत और प्रकाश से परिपूर्ण स्टेशन सुनिश्चित करेगी. आंतरिक सुधार भी प्राथमिकता है, मौजूदा प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और अन्य सार्वजनिक स्थानों को यात्रियों के लिए अधिक आराम और सुविधा प्रदान करने के लिए नया रूप दिया जाएगा. बेहतर बैठने की जगह, आधुनिक टिकट काउंटर और दिव्यांगजनों (विकलांग व्यक्तियों) के लिए समर्पित क्षेत्र सीतारामपुर जंक्शन पर पहुँच और समावेशिता को और बढ़ाएँगे. इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए स्टेशन को नए कोच इंडिकेशन बोर्ड और ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड से सुसज्जित किया गया है. ये सुधार स्टेशन की समग्र कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए निर्धारित हैं, जिससे यह और-अधिक यात्री-अनुकूल और देखने में आकर्षक बन जाएगा. ये सारे पुनर्विकास कार्य आसनसोल मंडल की यात्री अनुभव और परिचालन दक्षता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

इनके पूरा होने पर, सीतारामपुर जंक्शन से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बहुत बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि यह मैथन डैम और कल्याणेश्वरी मंदिर जैसे आस-पास के आकर्षक-स्थलों में पर्यटन को बढ़ावा देगा, साथ ही कोयले के सुचारू परिवहन की सुविधा भी प्रदान करेगा. स्टेशन का उन्नयन क्षेत्रीय आर्थिक विकास में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है, जो एक आधुनिक यात्रा केंद्र प्रदान करेगा, जो यात्रियों और स्थानीय समुदाय दोनों को समान रूप से लाभान्वित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें