जामुड़िया. शुक्रवार को लगातार चार घंटे की बारिश से जामुड़िया बोरो अंतर्गत एक के वार्ड नंबर 10 के श्रीपुर इलाके में नेशनल हाइवे-19 जलमग्न हो गया. निकासी की व्यवस्था न होने के कारण यहां अक्सर थोड़े सी बारिश में ही जल जमाव हो जाता है. कई घंटे के पश्चात धीरे-धीरे जल निकासी होने के बाद इस स्थान में जमा पानी हटता है. इस समस्या को लेकर लोगों का आरोप है कि वार्ड 12 के पार्षद समस्या को अनदेखा कर रहे हैं. लेकिन इससे भुगत रहे हैं श्रीपुर मोड़ के दुकानदार. उनके दुकानों में पानी भर जा रहा है. उनकी रोजी रोटी पर असर पड़ रहा है. लगभग दो वर्षो से लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं. जबकि यह श्रीपुर मोड़ से श्रीपुर गांव को जाने वाली मुख्य सड़क है. जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं और सभी को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है, अगर लगातार दो से तीन दिन बारिश हो जाए तो श्रीपुर मोड़ तालाब के रूप में नजर आने लगता है. इस सड़क से रोजाना बड़े वाहन गुजरते हैं. करीब ही डीवीसी मोड़ के समीप कई बड़े कारखाने हैं. इन सभी कारखानों के बड़े ट्रक लोड होकर इसी श्रीपुर सड़क से होकर गुजरते हैं. इस संबंध में वार्ड पार्षद समरजीत गोस्वामी ने बताया कि श्रीपुर मोड़ पर जो कलवर्ट बना है वह बहुत छोटा है. जिसके कारण वहां पानी भर जाता है. यह कलवर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर है. कलवर्ट बनाने का दायित्व नेशनल हाइवे का है. कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है फिर भी वे इस कलवर्ट को बनाने को तैयार नहीं हैं. अगर हम कलवर्ट बनाने का कार्य शुरू करते हैं तो वे बनाने नहीं देते हैं. इस विषय को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से बात हुई है और उन्होंने जल्द इस कार्य को शुरू करने के लिए कहा है. शनिवार को नगर निगम के इंजीनियर आकर इस कार्य को शुरू करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है