बर्नपुर. रानीगंज के बल्लभपुर के कुछ बाइक राइडर्स ने रविवार को चित्रा मोड़ के पास नारी उत्पीड़न पर एक नुक्कड़ नाटक पेश किया. इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने जागरूकता अभियान के माध्यम से बच्चियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया. साथ ही नुक्कड़ नाटक में नारी उत्पीड़न की दास्तां को बयान किया गया. उन्होंने बताया कि आज समाज की नारी हर प्रकार से प्रताड़ित हो रही है. चाहे घर के बाहर हो या घर के भीतर. किसी न किसी रूप में नारियों का अत्याचार होता ही रहता है. नारी सुरक्षा की मांग को लेकर रानीगंज से बाइक रैली निकाली गयी जो चित्रा मोड़ के पास पहुंची. इसके बाद नुक्कड़ नाटक पेश किया गया. संगठन के सदस्यों ने बताया कि प्रत्येक रविवार को विभिन्न इलाकों में महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. नुक्कड नाटक के माध्यम से महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति प्रेरित किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है