दुर्गापुर.
नीले आसमान के लिए वैश्विक स्वच्छ वायु दिवस के मद्देनजर दुर्गापुर सब डिवीजनल स्पोटर्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से पर्यावरण संरक्षण संगठन आसार सोशल इम्पैक्ट एंड स्विचआन फाउंडेशन के सहयोग से शहर के तीन स्थानों डीपीएल सॉलिडेरिटी क्लब मैदान, श्यामपुर रबींद्रपल्ली तथा तपोवन आवासन सांस्कृतिक क्लब मैदान में कार्यक्रम आयोजित किये गये. मौके पर विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्र, विज्ञान कार्यकर्ता व क्लब के सदस्य उपस्थित थे. दुर्गापुर सब-डिविजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स कोऑर्डिनेशन सोसाइटी की ओर से कबी घोष ने कहा, “नीले आसमान के लिए अंत स्वच्छ वायु दिवस ” के मद्देनजर एक सुरक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ पर्यावरण, स्वच्छ हवा की याचिका के साथ 7-15 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसे लेकर जिले और महकमा के विभिन्न हिस्सों में प्लास्टिक और ई-कचरा संग्रह, ड्राइंग प्रतियोगिता, जागरूकता कार्यशाला के साथ साइकिल रैली निकाली जायेगी, ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सात सितंबर 2019 को नीले आसमान के लिए वैश्विक स्वच्छ वायु दिवस के रूप में नामित किया और पहली बार 2020 में आयोजित किया गया था.संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए वायु प्रदूषण को कम करने सहित वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता पर बल देने के लिए इस दिवस को नामित किया. इसका उद्देश्य मानव व पर्यावरणीय स्वास्थ्य की रक्षा के लिए वायु गुणवत्ता की रक्षा करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है