19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांगापाड़ा एबी टाइप न्यू आंबेडकर क्लब के काली मंडप के पट खुले

रांगापाड़ा के एबी टाइप स्थित न्यू आंबेडकर क्लब की कालीपूजा के मंडप के पट खुल गये. हीरापुर की एसीपी इप्शिता दत्ता ने मंडप का फीता काट कर उद्घाटन किया. अतिथियों ने दीप जला कर मां काली की विधिवत स्तुति की.

बर्नपुर.

रांगापाड़ा के एबी टाइप स्थित न्यू आंबेडकर क्लब की कालीपूजा के मंडप के पट खुल गये. हीरापुर की एसीपी इप्शिता दत्ता ने मंडप का फीता काट कर उद्घाटन किया. अतिथियों ने दीप जला कर मां काली की विधिवत स्तुति की. इस वर्ष कालीपूजा की थीम दक्षिण भारत के भव्य रामेश्वरम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल बनाया गया है. मां काली की मनमोहक प्रतिमा दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है. समारोह में एसीपी इप्शिता दत्ता, हीरापुर थाना प्रभारी एसएस ठाकुर, हीरापुर टैफिक गार्ड प्रभारी प्रसेनजीत माजी, क्राइम ब्रांच के अधिकारी शांतनु अधिकारी, अधिवक्ता सोमनाथ चट्टराज, स्थानीय पार्षद कहकशां रियाज, प्रबीर धर, पूजा कमेटी के सचिव सुजीत सिंह, पायल इंटरप्राइजेज के निदेशक सैयद अजहर आदि उपस्थित थे.

मौके पर सभा के मंच से एसीपी सुश्री दत्ता ने कहा कि आयोजन कमेटी की अेार से भव्य कालीपूजा की जा रही है. मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. दीपोत्सव पर दर्शकों से सावधानी के साथ पटाखे जलाने की अपील की गयी. उधर, रामबांध यंग मेंस एसोसिएशन की कालीपूजा के मंडप का भी आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद महाराज ने फीता काट कर उद्घाटन किया. पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, अधिवक्ता चंद्रशेखर कुंडू, डॉ मनीष झा, पार्षद अशोेक रुद्र, सोना गुप्ता, अनूप माजी, अक्षय घोष आदि उपस्थित थे. इस वर्ष काल्पनिक मंदिर की तर्ज पर थीम आधारित कालीपूजा का आयोजन किया गया.

नकरासोता बड़दिघारी सार्वजनिन कालीपूजा के पंडाल का उपमेयर अभिजीत घटक ने फीता काट व दीप जला कर उदघाटन किया. मौके पर एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद अनूप माजी, अक्षय घोष, कंचन मुखर्जी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें