17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किया गया ब्रिज का निरीक्षण

ब्रिज के नीच जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास

आसनसोल. नगर निगम की तरफ से भगत सिंह मोड़ से जुबली मोड़ को जोड़ने वाले सेनरेले रेल ब्रिज का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय, उप मेयर वसीम उल हक, पार्षद तरुण चक्रवर्ती सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे. मेयर ने कहा कि आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम को उन्होंने फोन पर सेनरेले ब्रिज के नीचे जल जमाव की बात कही थी. डीआरएम ने अपने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को भेजा है और उनके साथ मिलकर निगम भी इसकी जांच कर रहा है. यह देखा जा रहा है कि कैसे रेल और आसनसोल नगर निगम इस ब्रिज के नीचे जलजमाव की समस्या को दूर कर सकते हैं. मेयर ने कहा कि थोड़ी सी बारिश होने पर भी इस ब्रिज के नीचे पानी जम जाता है. जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना होना पड़ता है. आसनसोल का यह महत्वपूर्ण मार्ग है. हाइवे से आसनसोल और झारखंड से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से गुजरते हैं. कई बड़े अस्पताल भी इस रास्ते में पड़ते हैं. जिलाशासक कार्यालय भी इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है. इसलिए इसका समाधान कैसे हो इसपर जल्द फैसला लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें