19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दयाटेश्वर शिव मंदिर के पास भू धंसान से मची अफरातफरी

जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड दो इलाके में स्थित शिवपुर बाबा दयाटेश्वर शिव मंदिर के पास सोमवार की सुबह भू धंसान के बाद गहरा गोफ बन जाने से अफरा तफरा मच गयी.

जामुड़िया.

जामुड़िया बोरो एक अंतर्गत वार्ड दो इलाके में स्थित शिवपुर बाबा दयाटेश्वर शिव मंदिर के पास सोमवार की सुबह भू धंसान के बाद गहरा गोफ बन जाने से अफरा तफरा मच गयी. सोमवार अहले सुबह धंसान से लगभग 50 फूट गहरा तथा 10 फूट चौड़ा गोफ बन गया. इससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं सहित आस पास रहने वाले लोगों में आतंक छा गया. घटना की सूचना पाकर जामुड़िया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धंसान स्थल की घेराबंदी करायी.

बाबा दयाटेश्वर शिव मंदिर के पुरोहित पार्थ पांडेय ने बताया कि सोमवार सुबह एक जेसीबी मशीन की पूजा करने के दौरान अचानक जमीन धंसने लगी, जिसके बाद किसी तरह से जेसीबी मशीन को हटाया गया. लोगों का कहना है कि जेसीबी मशीन के स्थान पर अन्य कोई दूसरा वाहन होता तो कोई बड़ी अनहोनी घटना हो जाती. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बाबा दयाटेश्वर मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर स्थानीय इसीएल प्रबंधन से मुलाकात कर समस्या के समाधान की गुजारिश की जायेगी.

उन्होंने बताया कि काफी पहले ब्रिटिश जमाने में मौजूदा धंसान स्थल के पास कोयले की माइन थी. उसकी वजह से ही धंसान की यह घटना हुई है. भाजपा के जिला प्रवक्ता संतोष सिंह ने कहा की भू धंसान की घटना के लिए पूरी तरह से इसीएल प्रबंधन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश जमाने में इस स्थान पर कोयला काटा गया है, जिसके बाद सही से बालू भराई नहीं की गयी. जिसके कारण भू धंसान की घटना हुई है.

उन्होंने कहा कि इसीएल प्रबंधन को अति शीघ्र धंसान स्थल की घेराबंदी करते हुए डोजरिंग कर भराई करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवपुर बाबा दायाटेश्वर मंदिर जामुड़िया का ख्याति प्राप्त मंदिर है, जहां हर वक्त भक्तों का आगमन होता है. ऐसे में इसीएल प्रबंधन को जल्द से जल्द धंसान स्थल की बालू भराई करनी चाहिए, जिससे जान माल का नुकसान ना हो .भू धंसान की घटना की जानकारी होने के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोगों का हुजूम धंसान स्थल के पास पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें