20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट से लदे ट्रैक्टर ने सड़क पर खड़े बाइक सवार को ठोका, महिला की मौत, दो हुए घायल

शनिवार को सुबह शहर के मेनगेट से लगे लिंक पार्क के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पर बाइक के साथ खड़े सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार रोनित परवीन(25) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.

दुर्गापुर.

शनिवार को सुबह शहर के मेनगेट से लगे लिंक पार्क के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क पर बाइक के साथ खड़े सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार रोनित परवीन(25) नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके शौहर शेख साबिर व अबोध बेटा (दो वर्षीय) बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पहले घायलों को नजदीकी विधाननगर महकमा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने रोनित परविन को मृत करार दिया. वहीं, साबिर व उनके बेटे की हालत गंभीर बतायी गयी है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर को छोड़ कर चालक फरार हो गया. हादसे के बाद मेन गेट व आसपास के लोगों का गुस्सा घातक ट्रैक्टर और लिंक रोड से लगे अस्थायी पुलिस कैंप पर टूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने ट्रैक्टर में जम कर तोड़फोड़ की. पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पर रोड जाम कर प्रदर्शन किया जाने लगा.

गुस्साये लोगों ने लिंक रोड के किनारे बने पुलिस के अस्थायी कैंप को भी निशाना बना कर तोड़फोड़ की. उत्तेजित लोगों को शांत करने में पुलिस के पसीने छूट गये. पुलिसवालों से प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई, पूरे इलाके में तनाव फैल गया. उसके बाद दुर्गापुर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस वाले पहुंचे, तब स्थिति नियंत्रण में आयी. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार सुबह न्यू स्टील पार्क के रहनेवाले शेख साबिर अपनी बीवी रोनित परवीन के साथ नन्हे बच्चे का इलाज करवा कर बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में न्यू लिंक पार्क मोड़ के सामने खड़े थे.

तभी तेज रफ्तार में ईट से लदी ट्रॉली के साथ ट्रैक्टर आया और बेकाबू होकर बाइक को टक्कर मार दी. इससे ट्रॉली सड़क पर पलट गयी और सारी ईटें सड़क पर बिखर गयीं. हादसे में बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाने पर रोनित परविन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि साबिर व उनके अबोध बेटे का वहां इलाज चल रहा है. हादसे के प्रत्यक्षदर्शी शेख रशीद व अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि लिंक रोड के पास पुलिस के अस्थायी कैंप से दिन-रात वाहनों से वसूली की जाती है. शनिवार को पुलिस ईंट लदे ट्रैक्टर का पीछा कर रही थी. तभी ट्रैक्टर लेकर तेज गति से भागने के चक्कर में चालक का नियंत्रण खोया और गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक को ठोकर मार दी. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

लिंक रोड पर नहीं थम रहे हादसे

शनिवार को मेन गेट के लिंक रोड में हुई सड़क दुर्घटना की खबर ने कुछ माह पहले हुए हादसे की याद ताजा कर दी. दो महीना पहले इसी लिंक रोड पर डीएसपी कर्मचारी की ड्यूटी से लौटते समय बड़े वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी थी. घटना के बाद इंटक समेत कई ट्रेड यूनियनों ने साथ मिल कर स्थानीय प्रशासन व डीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया था. घटना का संज्ञान लेकर डीएसपी प्रबंधन ने मेनगेट लिंक रोड के पास बड़े वाहनों के लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगा दिया था. उसके बाद भी ऐसी घटना से स्थानीय प्रशासन व डीएसपी प्रबंधन पर कई प्रश्न उठ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें