11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया में पकड़ी गयी लाखों की हेरोइन, दो गिरफ्तार

मादक द्रव्य की तस्करी के खिलाफ एडीपीसी की जामुड़िया थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 हेरोइन के साथ तस्करी के दो आरोपियों को दबोच लिया. उनके नाम तौकीर खान(47) व चंदन साव(42) बताये गये हैं. तौकीर आसनसोल के हाटन रोड और चंदन निंघा का निवासी है.

जामुड़िया.

मादक द्रव्य की तस्करी के खिलाफ एडीपीसी की जामुड़िया थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 हेरोइन के साथ तस्करी के दो आरोपियों को दबोच लिया. उनके नाम तौकीर खान(47) व चंदन साव(42) बताये गये हैं. तौकीर आसनसोल के हाटन रोड और चंदन निंघा का निवासी है. जब्त हेरोइन की कीमत बाजार में लाखों में बतायी जा रही है. आरोपियों के पास से दो सेलफोन व एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है. गुप्त सूचना पर जामुड़िया थाना और श्रीपुर चौकी की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया. जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्रनाथ सिंह ठाकुर और श्रीपुर चौकी प्रभारी मेराज अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के किनारे दुर्गापुर से आसनसोल की ओर आयी बाइक को चांदा मोड़ पर रोक कर तलाशी ली.

बाइक की सीट के नीचे 100 ग्राम हेरोइन छिपा कर रखी गयी थी. हेरोइन को जब्त कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया. साथ ही उनके मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गयी. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को लगता है कि आरोपी वैश्विक मादक द्रव्य तस्करी गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. 100 ग्राम हेरोइन की कीमत लाखों में आंकी गयी है.

इधर, आसनसोल जिला अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. लॉकअप में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों व सरगना को दबोचना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें