पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के कांकसा शेखपाड़ा में लोन या कर्ज दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम विश्वनाथ साह बताया गया है. कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कर्ज दिलाने के नाम पर आरोपी उन्हें विभिन्न दुकानों में ले जाता और उत्पाद खरीदने की शर्त पर ऋण दिलाने का वादा करता था. उसके झांसे में आकर कई लोग ठगा गये. उन्हें ना तो उत्पाद मिला-ना ही रुपये. उलटे लोन देनेवाली कंपनी के कर्मचारी अब उनसे रुपये मांग रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक करीब एक दर्जन लोगों के वैध कागजात लेकर उनके नाम पर 50 से 80 हजार रुपये का कर्ज चढ़ गया है. पीड़ितों की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी विश्वनाथ को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है