बांकुड़ा.
दुर्गापूजा में महिलाओं की सुरक्षा व उनसे होनेवाले अपराध को रोकने के उद्देश्य से जिला पुलिस ने पिंक पेट्रोलिंग मोबाइल वैन को लॉन्च किया. इस पिंक पैट्रोलिंग वैन में महिला पुलिसकर्मी रहेंगी, जो नारियों से होनेवाली आपराधिक घटनाओं को रोकने को मुस्तैद होंगी. जिला पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक(एसपी) वैभव तिवारी व अन्य अधिकारियों ने दो पिंक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. बांकुड़ा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ दोरजी व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे. जिला पुलिस बांकुड़ा में आम नागरिकों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए पिंक पैट्रोल मोबाइल वैन लॉन्च की गयी. पिंक मोबाइल टीम के बेड़े में 15 महिला पुलिसकर्मी स्कूटी पर सवार होकर विविध इलाकों की गश्त करेंगी. एसपी वैभव तिवारी ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए फिलहाल दो पिंक पेट्रोलिंग मोबाइल वैन लॉन्च किये गये हैं. इनका संचालन महिला पुलिसकर्मी ही करेंगी. शैक्षणिक संस्थानों से लेकर पार्क व सार्वजनिक जगहों पर महिला पुलिसकर्मियों की पिंक मोबाइल टीम गश्त करेगी. जिले के विष्णुपुर, खातरा ,सोनामुखी में भी ऐसी व्यवस्था की जायेगी. दुर्गापूजा के अलावा वर्षभर पिंक मोबाइल टीम गश्त करते हुए महिलाओं की सुरक्षा करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है