आसनसोल. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ और दोषियों को सजा देने की मांग पर वरिष्ठ टीएमसी नेता वी शिवदासन दासू के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. यहां श्री दासू के नेतृत्व में मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, पार्षद अशोक रुद्र, रूपेश यादव, साधन राय सहित टीएमसी के तमाम नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे. मेडिकल छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने वालों को मौत की सजा देने की मांग की गयी. तृणमूल नेताओं ने कहा कि जिस दिन यह घटना हुई उसके 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन वामपंथी और भाजपा के लोग यह नहीं चाहते थे कि असली अपराधी को सजा मिले. वह सिर्फ इस घटना को लेकर राजनीति करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की. जबकि ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि अगर सात दिनों के अंदर कोलकाता पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नही करती तो मामला सीबीआइ को दे दिया जायेगा. अब जब अदालत के आदेश पर मामला सीबीआइ को दे दिया गया है तो चार दिनों से ज्यादा हो गया है लेकिन जिस एक व्यक्ति को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसके अलावा और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि 14 अगस्त की रात को वामपंथी और भाजपाइयों ने आरजी कर मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में तांडव मचाया. टीएमसी नेताओं ने साफ कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सबसे अच्छी है. उन्होंने भाजपा शासित प्रदेशों का हवाला देते हुए कहा कि जब कोई इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना उन राज्यों में होती है तो वहां पर पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलता. लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है. बंगाल की जनता ने भाजपा और वामपंथियों को राजनीतिक रूप से खदेड़ दिया है. उनकी यहां पर कोई जमीन नहीं है. इसलिए वे एक संवेदनशील घटना को लेकर राजनीति कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है