20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्रा मंडल में वीकली रोलिंग ब्लॉक से ट्रेनें विनियमित

दक्षिण पूर्व रेलवे(दपूरे) के आद्रा मंडल में सोमवार 23 तारीख से एक हफ्ते तक इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन व सिग्नल विभाग की ओर से साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनें विनियमित की गयी हैं.

आद्रा.

दक्षिण पूर्व रेलवे(दपूरे) के आद्रा मंडल में सोमवार 23 तारीख से एक हफ्ते तक इंजीनियरिंग, ट्रैक्शन व सिग्नल विभाग की ओर से साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनें विनियमित की गयी हैं. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इससे कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. कई ट्रेनें रद्द व एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार आगामी 23 व 28 तारीख को 08644/08643 आसनसोल-आद्रा- आसनसोल मेमू और 23 व 27 तारीख को 08680/08679 आद्रा- मेदिनीपुर -आद्रा मेमू रद्द रहेंगी.

इसके अलावा कुछ ट्रेनें लघु प्रस्थान या लघु पड़ाव मोड में रहेंगी. आगामी 23, 24, 26 व 28 तारीख को 08174/08652 टाटा- आसनसोल- बाराभूम मेमू आद्रा में लघु प्रस्थान या लघु पड़ाव मोड में रहेगी. उस दौरान यह ट्रेन आद्रा- आसनसोल -आद्रा के बीच रद्द रहेगी. इसके अतिरिक्त आगामी 24, 26 व 29 तारीख को 03593/03594 आसनसोल- पुरुलिया- आसनसोल् मेमू का आद्रा में लघु प्रस्थान होगा. यह ट्रेन आद्रा- पुरुलिया -आद्रा के मध्य रद्द रहेगी. फिर अगली 29 तारीख को 18035/180236 खड़गपुर -हटिया – खड़गपुर मेमू का आद्रा में लघु पड़ाव होगा. यह ट्रेन आद्रा- हटिया -आद्रा के मध्य निरस्त रहेगी.

इसके सिवाय आगामी 27 तारीख को 18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस को चांडील-पुरुलिया-कोटशिला- मुरी के बजाय चांडिल-गुंडाविहार- मूरी के रास्ते चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें