पुरुलिया. चंदन पेड़ को काटकर उसे ले जाने के मामले में जिले की बलरामपुर थाने की पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की गयी चंदन की लकड़ी भी बरामद की है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में चंदन पेड़ों को काटकर ले जाने की खबरें आ रहीं थीं. गत 30 जुलाई को इस थाना क्षेत्र से एक चंदन की पेड़ को काटा गया था. इसके बाद 15 अगस्त को नित्यानंद आश्रम के पास से चंदन के दो पेड़ों को काटकर चोर ले गये थे. इसी क्रम में बीरमडी से भी एक चंदन के पेड़ को काटे जाने की जानकारी पुलिस को दी गयी थी. पुलिस इन घटनाओं से काफी परेशान थी. इस बीच पुलिस ने अपने खुफिया विभाग के मदद लेकर इस चोरी पर कार्रवाई आरंभ कर दी. इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग रुद्राक्ष बेचने बलरामपुर थाना के विभिन्न क्षेत्र में घूम रहे हैं. ये लोग मध्य प्रदेश से आए हैं. पुलिस ने इनमें से दो महिलाओं को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चंदन पेड़ को काटने का मामला सामने आ गया. पुलिस ने भोटोभाई आदिवासी तथा कंचन पराधी को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पहले एक बोरा चंदन की लकड़ी की बरामदगी हुई. इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद और भी दो बोरे चंदन की लकड़ी बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार ये लोग दिनभर रुद्राक्ष बचने के बहाने इलाके में घूमा करते थे और रात के समय चंदन के पेड़ को काटकर ले भागते थे. उनके साथ और भी कई लोग शामिल हैं. पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है ये लोग इन पेड़ों को अधिक कीमत पर अपने इलाके में बेच दिया करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है