जामुड़िया. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बोरों एक अंतर्गत वार्ड सात इलाके स्थित शेखपुर ग्राम से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क से होकर आसनसोल नगर निगम की पानी की पाइपलाइन को ग्रामीणों ने बिछाने से रोक दिया. इससे पाइपलाइन बिछाने कार्य रुक गया. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह से वे पाइपलाइन बिछाना चाहते हैं वह इलाके के आम लोगों की जमीन है. इस जमीन पर पाइप लगाने के लिए प्रत्येक पाइप के लिए एक व्यक्ति को काम देना होगा अन्यथा पाइप बिछाने नहीं दिया जायेगा. प्रदर्शनकारी उज्ज्वल घोष ने कहा कि जिस जगह से होकर पाइपलाइन जा रही है वह सार्वजनिक जमीन है. ग्रामीणों ने बोरो चेयरमैन और स्थानीय पार्षद से बात की है कि अगर इस जमीन पर पाइपलाइन ले जाना है तो नुकसान की भरपाई की जाये और नौकरी दी जाये. बुधवार सुबह से पाइपलाइन का काम बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर यह सरकारी परियोजना है तो जमीन के नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए और नौकरियां दी जानी चाहिए और अगर यह निजी परियोजना है तो भी नौकरियां दी जानी चाहिए अन्यथा वे पाइपलाइन बिछाने नहीं देंगे. उधर, कार्य का टेंडर प्राप्त करने वाले माजी कंस्ट्रक्शन के सजल माजी ने कहा कि कार्यादेश मिलने के बाद जब वे पानी की पाइपलाइन का काम शुरू करने आये तो ग्रामीणों ने काम रोक दिया. जब वे काम शुरू करने आते हैं तो क्षेत्र के लोग उनके काम में बाधा डालते हैं. इस मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है. इस बारे में बोरों एक के चेयरमैन शेख शानदार ने कहा कि वह निजी रास्ता नहीं है, बल्कि सरकारी रास्ता है. उस रास्ते पर गैस की पाइपलाइन ओर केबल बिछाया जा चुका है. उस समय ये ग्रामवासी कहां थे? इकड़ा, शेखपुर एवं बलानपुर, इन तीनों ग्रामों में घर घर पानी का कनेक्शन देने के लिए यह पाइपलाइन बिछायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है