24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व बर्दवान के बड़शूल अंडरपास में भरा पानी, लोगों की बढ़ी परेशानी

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान बड़शूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 स्थित अंडरपास में बरसात का पानी भर जाने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इसके साथ ही जगह-जगह सर्विस रोड भी खराब हो गयी है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान बड़शूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 स्थित अंडरपास में बरसात का पानी भर जाने से स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इसके साथ ही जगह-जगह सर्विस रोड भी खराब हो गयी है. बर्दवान-2 ब्लॉक के बड़शूल और विभिन्न जगहों पर हल्की सी बारिश से ही जलजमाव हो जाता है. ज्यादा बारिश होने पर अंडरपास तालाब का रूप ले लेता है. जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सर्विस रोड के खराब होने से प्रतिदिन दुर्घटना होने का भी खतरा पैदा हो जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे स्थायी तौर पर इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं क्योंकि हर बरसात में यही स्थिति हो जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सर्विस रोड में जगह जगह गड्ढे बन गये हैं और पिच उखड़ गयी है. राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न हिस्सों में सड़क की हालत इतनी खराब है कि गाड़ी चलाना मुश्किल और खतरनाक हो गया है. उदाहरण के तौर पर उल्लास से सटे इलाके में जहां ओवरब्रिज का काम चल रहा है, वहां से कोलकाता की ओर जाने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है.

सड़कें ऊंची, नीची, ऊबड़-खाबड़ हैं और उसमें छोटे-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. जिसे एक अजीब तरह के कंक्रीट स्लैब से पाटने की कोशिश की गयी है. सड़क की खराब स्थिति से कोई भी बाइक सवार कभी भी हादसे का शिकार हो सकता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गापूजा से पहले इस सड़क को ठीक नहीं किया गया तो दुर्गा पूजा के दौरान दुर्घटनाएं और बढ़ जायेंगी. इस दिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को जल्द से जल्द उपयुक्त कदम उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें