पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान-दुर्गापुर सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद (59) का आज निधन हो गया. वह लंबे समय से पुरानी बीमारी से पीड़ित थी. नियमित इलाज चल रहा था. लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने पति के साथ कई बार व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार अभियान में भाग लिया था. हाल ही में उन्हें कई बार अपने पति कीर्ति आजाद के साथ कार्यक्रम में भी देखा गया था.
ममता बनर्जी ने जताया दु:ख
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ”हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. मैं पूनम को काफी समय से जानती थी. मैं जानता थी कि वह पिछले कुछ वर्षों से बहुत बीमार चल रही थी और उनका इलाज भी जारी था. कीर्ति और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान पूनम की आत्मा को शांति दे.
सांसद कीर्ति आजाद ने पत्नी के निधन की दी जानकारी
पूनम आजाद रथयात्रा के दिन इस्कॉन भी गई थी. सांसद कीर्ति आजाद ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.40 बजे उनका निधन हो गया. दुर्गापुर के राजनीतिक हलकों में इस खबर के आते ही मातम पसर गया. परिवार के सदस्य मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया की दिवंगत पूनम आजाद का अंतिम संस्कार दुर्गापुर में ही किया जाएगा.
Also Read : West Bengal: सुकांत मजूमदार ने अमित शाह को लिखा पत्र, ममता बनर्जी पर दी बड़ी जानकारी
पूनम आजाद का कांग्रेस से रहा है पुराना रिश्ता
परिवार के लगभग सभी लोग दुर्गापुर पहुंच चुके है. इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लोगों में भी मातम पसर गया. सूचना के बाद मंत्री प्रदीप मजूमदार समेत पार्टी के जिला नेता श्रद्धांजलि हेतु पहुंच रहे है. गौरतलब है कि की पूनम आजाद विभिन्न राजनीतिक पार्टी और संस्थाओं से जुड़ी हुई थी.पूनम आजाद का कांग्रेस से पुराना रिश्ता रहा है .
Also Read : अभाविप ने किया ममता बनर्जी का पुतला दहन