अंडाल. इसीएल के काजोड़ा एरिया के खासकाजोड़ा 10 नंबर पिट कोलियरी में शकुंतला देवी ने अपने नेत्रहीन पति भीम लाल महतो को लेकर धरना प्रदर्शन किया. पश्चिम बर्दवान जिले के जिला सहकारी सभाधिपति विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि 2016 में खासकाजोड़ा 10 नंबर पिट कोलियरी में भीम महतो एसडीएल ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान एक लोहे से उनकी आंखोंं में चोट लग गयी. जिसके कारण उनकी आंखों की रोशनी चली गयी. इस दौरान उन्हें घर बैठे इसीएल की ओर से वेतन दिया जा रहा था. लेकिन पिछले तीन महीनों से इसीएल उन्हें वेतन नहीं दे रही है. इसीलिए उनकी पत्नी शकुंतला देवी ने अपने नेत्रहीन पति भीम महतो को कोलियरी में लेकर प्रदर्शन किया. शकुंतला देवी ने कहा कि उनके पति के बदले उनके बेटे वीरेंद्र महतो को नौकरी दी जाये. जब तक नौकरी नही होती है. तब तक जैसे कंपनी पैसे देती थी उसी तरह वह पैसे दे. इसके बाद विष्णुदेव नोनिया और अन्य संगठनों के साथ प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि भीम महतो को खुराकी की राशि हर महीने दी जायेगी. इस आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है