आसनसोल.
दुर्गापूजा, लक्ष्मीपूजा व कालीपूजा/दिवाली के मद्देनजर, पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण कार्यालय पर त्योहारी छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए संशोधित समय पर काम होगा. आमतौर पर दो पालियों में इन काउंटरों से काम होता है. लेकिन पूजा के दौरान केवल पहली पाली में ही सुबह 8:00 बजे से 14:00 बजे तक ये आरक्षण कार्यालय 10, 11 व 12 अक्तूबर(दुर्गापूजा के लिए), 16 अक्तूबर(लक्ष्मीपूजा के लिए), और 31 अक्तूबर(काली पूजा/दिवाली के लिए) को खुलेंगे. इन तारीखों पर टर्मिनल से समर्पित करंट काउंटर सुबह 5:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चालू रहेगा, जहां से दिनभर बुकिंग व आरक्षण सेवाएं मिलेंगी. परिचालन घंटों में इस समायोजन का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा व छुट्टियों के पालन को संतुलित करना है. निर्दिष्ट करंट काउंटर को छोड़ कर आरक्षण कार्यालयों से 14:00 बजे के बाद कोई सेवा उपलब्ध नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है