पुरुलिया. बलरामपुर शहर के रजिस्ट्री टोला का रहनेवाला राजू रुईदास नामक युवक इन दिनों पिटाई से जख्मी होकर पुरुलिया देवेन महतो सरकारी अस्पताल में भर्ती है. उसकी पत्नी ने बताया कि गुरुवार शाम राजू को कुछ तृणमूलकर्मियों ने शहर के एक होटल में बुलाया, जहां पहले से पार्टी नेता रफीक अंसारी व अन्य कई नेता मौजूद थे. वहां पहुंचते ही राजू को बुरी तरह पीटा गया. उससे पहले गत आठ जनवरी को स्थानीय तृणमूलकर्मी योगेन रुईदास जिस्ट्री टोला में आया और एक घर में जबरन दाखिल होकर महिला को छेड़ने लगा. इसका राजू रुईदास ने विरोध किया और पूरी कहासुनी को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. बाद में आरोपी योगेन के खिलाफ थाने में शिकायत भी की, जिसके आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी योगेन को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद कुछ तृणमूलकर्मियों ने धमकी दी थी कि योगेन के जमानत पर रिहा होते ही राजू को देख लिया जायेगा. उसके बाद राजू को होटल बुला कर बुरी तरह पीटा गया. उधर, आरोप को नकारते हुए स्थानीय तृणमूल नेता रफीक अंसारी ने कहा कि यह सब उन्हें बदनाम करने की साजिश है. घटना को लेकर भाजपा के जिला नेता बिरंजी महतो ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के बदमाश चुन-चुन कर हिंदुओं पर हमले कर रहे हैं और पुलिस ठोस कार्रवाई करने के बजाय सत्तासीन पार्टी के नेताओं के इशारे पर काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है