बीरभूम. जिले के मोहम्मद बाजार थाना के सोतशाल इलाके में चोरी के बाद भाग रहे चोरों का पीछा करने के दौरान बदमाशों द्वारा एक युवक की चाकू से प्रहार कर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद बुधवार सुबह से उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने मृत युवक का नाम शेख मनीरुद्दीन मंडल उर्फ शांति (22) बताया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात स्थानीय एक पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक का शीशा तोड़कर दो चोर चोरी कर रहे थे. तभी शोरगुल और शीशा टूटने की आवाज सुनकर पास ही सो रहे युवक शेख मनीरुद्दीन को शंका हुी. जब वह उठकर ट्रक के पास पहुंचा तो दोनों चोरों को देख जोर जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगा. ऐसे में चोरी करने आये दोनों चोर घबरा गये और वहां से भागने लगे. इस बीच आस पड़ोस के और युवक भी जग गये. तब शेख मनीरुद्दीन ने उन्हें बताया कि वे दोनों चोर खेत की तरफ भागे हैं. शेख मनीरुद्दीन के साथ उसके सभी साथी दोनों चोरों का पीछा करने लगे. मनीरुद्दीन सबसे पहले दौड़ा. बाकी लोग पीछे थे. चोरों ने पंप के पीछे खेत के रास्ते भागने का प्रयास किया. मनिरुद्दीन उनका पीछा करने लगा. चोरों की टोली के बाकी सदस्यों ने उसे बीच खेत में पकड़ लिया. बदमाशों ने शेख मनीरुद्दीन के पेट में चाकू से लगातार प्रहार किया. मनीरुद्दीन को लहूलुहान हालत में देख कोई भी डर के मारे आगे नहीं बढ़ा. मौका पाकर चोर भाग निकले. रक्तरंजित अवस्था में घायल मनीरुद्दीन को बरामद कर सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव होने पर मनीरुद्दीन की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि शेख मनीरुद्दीन थाना क्षेत्र के दिघल गांव का रहने वाला था. वह पेशे से एक पत्थर व्यापारी तथा ट्रक का मालिक था. वह रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर की गाड़ियों को पार कराने के लिए पंप के पास रुकता था. मृतक के बड़े भाई शेख मीठू मंडल ने पुलिस को बताया कि विगत कुछ दिनों से उक्त इलाके में खड़ी ट्रकों से चोरी की घटनाएं हो रहीं थीं. तब से भाई सहित कुछ अन्य साथी वहां रह कर अपने ट्रकों की रात में रखवाली करते थे. पुलिस पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज खकर दोनों चोरों की पहचान करने में जुट गयी है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि तस्वीर अस्पष्ट है. चोरों के चेहरे पर कपड़े बंधे हुए थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के बाद बुधवार सुबह से ही इलाके में उत्तेजना और तनाव की स्थिति है. पुलिस इलाके में गश्त लगा रही ह
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है