20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो, नंदीग्राम के वोटर्स CM चुनने वाले हैं… 12 को शुभेंदु का नामांकन, ममता की ‘चोट’ से चढ़ा पारा, हॉटसीट का हाल क्या है?

Bengal Nandigram Seat Latest Update: बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम की सीट हाई-प्रोफाइल हो चुकी है. इस सीट पर हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा भी दिखने लगा है.

Bengal Nandigram Seat Latest Update: बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम की सीट हाई-प्रोफाइल हो चुकी है. इस सीट पर हाई-वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा भी दिखने लगा है. कहने का मतलब है कि सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को नॉमिनेशन किया और शाम में उनके घायल होने की खबर आई. इस मुद्दे पर खूब सियासत हो रही है. दूसरी तरफ नंदीग्राम से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी का चुनाव प्रचार जारी है. चुनावी मंच से लेकर मंदिर और जनता के बीच शुभेंदु अधिकारी दिखाई दे रहे हैं.

Also Read: ममता बनर्जी पर नंदीग्राम मे हुए अटैक को लेकर बीजेपी ने उठाया सवाल, पूछा – Z सिक्योरिटी और 18 गाड़ियों के बीच कैसे हुआ हादसा, Videos जारी करें आयोग
ममता बनर्जी की ‘चोट’ पर शुभेंदु का सवाल

दरअसल, पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखों के एलान के बाद रैलियों की शुरुआत हुई. बीजेपी और टीएमसी से लेकर तमाम पार्टियों का धुंआधार चुनाव प्रचार जारी है. इन सबसे बीच बुधवार को नंदीग्राम की कैंडिडेट ममता बनर्जी को चोट लगी. सीएम ममता बनर्जी ने खुद पर हमला करने का आरोप लगाया है. जबकि, बीजेपी ने सारे आरोपों को खारिज कर दिया है. नंदीग्राम से बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी भी सवाल कर रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी लोगों से मिल रहे हैं. ममता बनर्जी की चोट पर तंज कस रहे हैं.

ममता के सामने पुराने दोस्त शुभेंदु अधिकारी

नंदीग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार (12 मार्च) को नामांकन दाखिल करने वाले हैं. शुभेंदु अधिकारी का मुकाबला ममता बनर्जी से है, जो अभी अस्पताल में इलाज करा रही हैं. 2016 में नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने वाले शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के पुराने सहयोगी थे. उन्होंने रास्ता बदल लिया. आज बीजेपी की टिकट पर शुभेंदु मैदान में हैं. बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी की चोट पर सवाल उठा दिया है.

Also Read: TMC पर ‘चोट’ कोलकाता में, ममता घायल हुईं हल्दिया में, PM मोदी ने कहा था- …नंदीग्राम में गिरना तय किया है तो…
2 मई को नंदीग्राम के असली विजेता का एलान 

खास बात यह है कि नंदीग्राम विधानसभा सीट के हाई-वोल्टेज संग्राम में आने वाले दिनों में आरोपों के तीर और तीखे होने का अंदेशा है. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम नरेंद्र मोदी भी मिशन बंगाल पर 20 मार्च को कांथी में रहेंगे. इसी इलाके में नंदीग्राम की सीट आती है, जिस पर सीएम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी कैंडिडेट हैं. बंगाल के लोगों की मानें तो नंदीग्राम के लोग कैंडिडेट नहीं मुख्यमंत्री चुनने वाले हैं. अब, दो मई को चुनाव का रिजल्ट निकलने के बाद नंदीग्राम के विजेता का नाम सामने आएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें