Bengal Assembly : पश्चिम बंगाल में विधानसभा (Assembly) में राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम की कथित विवादित टिप्पणी को लेकर उन्हें पद से हटाने की मांग पर शुक्रवार को राज्य विधानसभा में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए सदन से वाकआउट कर गये. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सदन के कामकाज के पहले हाफ में प्रश्नोत्तर काल के बाद एक कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें मंत्री हकीम द्वारा एक सामुदायिक सभा में गैर-मुसलमानों के बीच इस्लाम के प्रसार की मांग करने वाली हालिया टिप्पणी पर सदन में चर्चा की मांग की.
कार्यस्थन प्रस्ताव खारिज होने पर विपक्षी विधायकों ने सदन से किया वाकआउट
हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने भाजपा के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद सभी भाजपा विधायक हाथों में भागवत गीता की प्रतियां लेकर सदन में नारेबाजी करने लगे. नारेबाजी को नजरअंदाज करते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही जारी रखी, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने वाकआउट किया और विधानसभा लाबी और परिसर के बाहर में भी गीता की प्रतियां लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दे कि सदन में विधायकों ने फिरहाद हकीम मुर्दाबाद के नारे लगाये.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल, सीएम ने कहा भाजपा नेता बंगाल को..
फिरहाद को मंत्री व विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग की
पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मंत्री फिरहाद हकीम ने एक धार्मिक सभा में हिंदुओं के खिलाफ इस तरह के विवादित बयान दिये थे. अध्यक्ष से हमारी मांग थी कि मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. लेकिन अध्यक्ष ने हमें स्थगन प्रस्ताव पढऩे की भी अनुमति नहीं दी. अध्यक्ष का तर्क था कि यह मामला विधानसभा या राज्य सरकार से संबंधित नहीं है. शुभेंदु ने कहा कि चूंकि मंत्री ने भारत के संविधान के अनुसार शपथ ली है, इसलिए उन्हें अन्य समुदायों से आने वाले लोगों (हिंदुओं) का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है. श्री अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि हम फिरहाद हकीम को मंत्री और विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग करते हैं. आने वाले दिनों में हम इस मांग के समर्थन में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी आखिर आज क्यों नहीं जा रही है दिल्ली..