बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिला भाजपा पार्टी कार्यालय में आरोप है कि गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला और तोड़-फोड़ किया गया है. घटना की सूचना के बाद भारी संख्या में केंद्रीय वाहिनी और पुलिस बम मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना में हमलवार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. घटना को लेकर बर्दवान सदर भाजपा पार्टी अध्यक्ष अभिजीत ता ने मिडिया को बताया की लोकसभा चुनाव के बाद आज अचानक सौ से डेढ सौ की संख्या में ईट पत्थर लाठी डंडा और अस्त्र शस्त्र लेकर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जिला पार्टी कार्यालय पर हमला चलाया. पथराव किया गया.पार्टी कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं के बाइक और कार में तोड़-फोड़ किया गया.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक
मौके पर पहुंची केंद्रीय वाहिनी और पुलिस
इस हमला में हमारी दो महिला कार्यकर्ता घायल हुई है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. हमलोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है. यदि हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम लोग भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इधर इस घटना को लेकर तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने इंकार किया है. अभिजीत ता का कहना है की लोकसभा चुनाव में बर्दवान के करीब पचास प्रतिशत से ज्यादा वार्डों में भाजपा को लोगों का जनाधार मिला है. इसी से अक्रोशित तृणमूल के बर्दवान उत्तर के विधायक के इशारे पर उनके कार्यकर्ताओं ने यह हमला चलाया है.अभिजीत ने बताया की चुनाव के बाद जिले के विभिन्न इलाकों से हमारे कार्यकर्ता तृणमूल के हमले से बचने के लिए जिला पार्टी कार्यालय में शरण लिए हुए है. लेकिन इस जिला पार्टी कार्यालय में भी ही तृणमूल के गुंडा वाहिनी ने हमला चलाया.
सीएम ममता बनर्जी ने दिया वोट जताया पार्टी की जीत का भरोसा
बर्दवान में तृणमूल के दो गुटों में झड़प, फैली उत्तेजना
पूर्व बर्दवान के बर्दवान सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 31 व 33 में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में झड़प हो गयी. इससे इलाके में तनाव फैल गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और बिगड़ती स्थिति संभाली. स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार रात के अंधेरे में बर्दवान के लश्करदिघी इलाके में तृणमूल के गुटीय संघर्ष के कारण भारी तनाव पैदा हो गया. भारी पुलिस बल के साथ केंद्रीय बल के जवानों को मोर्चे पर उतारना पड़ा. स्थानीय पार्षद अरूप दास भी मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को शांत करने की कोशिश करने लगे. चुनाव परिणाम आने के बाद से बर्दवान नगरपालिका के वार्ड 31 व 33 में उत्तेजना फैल गयी. झड़प को इलाके में तृणमूल के दोनों गुटों में वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग की. घटना की जांच में पुलिस लग गयी है.
संदेशखाली की आंदोलनकारी रेखा पात्रा बशीरहाट से हारीं