18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : बीएसएफ ने भारत बांग्लादेश सीमा से 82.5 लाख का सोना किया जब्त

WB News : जब्त सोने के बिस्कुटों को आगे की कानूनी कार्रवाही के लिए कस्टम्स कार्यालय बानपुर को सौंप दिया गया है.

WB News : दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत सीमा चौकी कादीपुर, 32वीं वाहिनी के सजग जवानों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिला की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर, बीएसएफ (BSF) के इंटेलीजेंस विभाग की सुचना पर कार्रवाही करते हुए कुल 10 सोने के बिस्कुट जब्त किये. जब तस्कर इन सोन के बिस्कुटों को बॉर्डर तारबंदी के ऊपर से फेंककर बांग्लादेश से भारत में तस्करी का प्रयास कर रहे थे. जब्त सोने का कुल वजन 1.166 किलो है और अनुमानित कीमत 82,45,952 रुपए है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार सीमाचौकी कादीपुर के जवानों को बॉर्डर तारबंदी के ऊपर से सोना फेंकने की सटीक जानकारी मिली. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों सतर्क कर दिया गया और तथा तारबंदी के आगे और पीछे के पूरे संदिग्ध क्षेत्र में अम्बुश लगा दिया गया. देखा गया कि एक व्यक्ति जो सोने की खेप लेने के लिये आया हुआ था, एक संदिग्ध सामने झाड़ियों में छिपा हुआ है और दो व्यक्ति गुप्त रूप से घनी वनस्पति की आड़ लेकर बांग्लादेश की ओर से तारबंदी की ओर आ रहे थे. लेकिन बदमाश और उसका साथी जंगल का फायदा उठाकर बांग्लादेश की ओर भागने में सफल रहे. तलाशी के दौरान प्लास्टिक पैकेट मिला जिसको दो नागरिक गवाहों, ग्राम पंचायत सदस्य हुडा दिगंबरपुर और एक अन्य गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति में पैकेट खोला गया जिसमे से दस सोने के बिस्कुट बरामद हुए. जवानो ने सोने के बिस्कुटों को आगे की कार्रवाई के लिए जब्त कर लिया. जब्त सोने के बिस्कुटों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम्स कार्यालय बानपुर को सौंप दिया गया है.

Mamata Banerjee : शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर किया कटाक्ष कहा, ममता बनर्जी की तस्वीर लगे नोटबुक का हो रहा वितरण

बीएसएफ ने सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी श्री ए.के आर्य, डीआइजी ने जवानों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कुख्यात तस्कर गरीब और भोले-भाले लोगों को कम पैसों का लालच देकर अपने जाल में फंसाते हैं.कुख्यात तस्करी गिरोह सीधे तौर पर तस्करी जैसे अपराधों में शामिल नहीं होते, इसलिए वे गरीब लोगों को निशाना बनाते हैं. उन्होंने सीमा पर रहने वाले लोगों से बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने की अपील की. अगर उन्हें सोने की तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो आप बीएसएफ को 14419 नंबर पर जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा साउथ बंगाल सीमान्त ने एक और नंबर 9903472227 भी जारी किया है, जिस पर सोने की तस्करी से जुड़े व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज भी भेजे जा सकते हैं.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें