बर्दवान/पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी. सोमवार रात बारिश के दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर जहां मंगलकोट थाना क्षेत्र में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं नादनघाट थाना क्षेत्र में एक मछुआरे की भी जान चली गयी. मंगलकोट थाना क्षेत्र में बारिश के दरम्यान हुए वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की जान चली गयी और एक स्कूली छात्रा भी घायल हो गयी.
वज्रपात की चपेट में आकर पांच की मौत
मृतकों के नाम विजय घोष(55), अजीत घोष (59), जिलाल मोल्ला(62) व रूबीना बीबी(37) बताये गये हैं. इनमें कनाईडांगा के रहनेवाले विजय व अजीत घोष रिश्ते में भाई थे. वहीं, जिलाल मोल्ला ठेंगापाड़ा का बाशिंदा और रूबीना बीबी बीरभूम के नानूर की निवासी थी. बताया गया है कि रूबीना बीबी एक रिश्तेदार के यहां से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी. रास्ते में मंगलकोट के संकोना के पास आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं, विजय व अजित घोष और जिलाल मोल्ला खेत में गाय चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आये और जान गंवा बैठे. इसी बीच, ठनके की जद में आकर नवपाड़ा की किशोरी हसनहारा खातून (16) बुरी तरह घायल हो गयी.
चार लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर
आहत किशोरी को उसके परिजनों ने तुरंत मंगलकोट ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया. वहां उसका उपचार चल रहा है. आकाशीय बिजली के टूटे कहर से पूरे मंगलकोट में दहशत फैल गयी है. एक ही दिन चार लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर छा गयी है. सूचना पाकर पुलिस मंगलवार को गांव में पहुंची और चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के वास्ते कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक
वज्रपात से मछुआरे की भी मौत
उधर, जिले के नादनघाट थाना क्षेत्र के सुखड़ाखेया घाटग्राम में रात हल्की बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर एक मछुआरे की मौत हो गयी. मृतक का नाम षष्ठी सिंह (47) और ठिकाना दोगछिया ग्राम पंचायत का दोगड़ा ग्राम बताया गया है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार रात षष्ठी नदी में मछली पकड़ने के वास्ते जाल फेंकने गये थे. जाल फेंक कर जब वह घर लौट रहे थे, तभी कालवैशाखी के दौरान बारिश से बचने के लिए नदी किनारे एक झोपड़ी में चले गये. वहां दो और मछुआरे भी पहले से थे. तभी आसमान से गरज के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर झोपड़ी में आग लग गयी. षष्ठी सिंह मूर्च्छित हो गये और बाकी दो लोग भी हल्का झुलस गये. षष्ठी सिंह को तुरंत नवद्वीप जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में शोक छा गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए भेज दिया.