पश्चिम बंगाल : सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पूर्व मेदिनीपुर जिले के काथी में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के आवासों पर शुक्रवार को छापे मारी की है. उन्होंने बताया कि सीबीआई (CBI) के अधिकारियों की एक टीम ने मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार तड़के कांथी ब्लॉक नंबर तीन में तृणमूल कांग्रेस नेता देबब्रत पांडा और एक अन्य ब्लॉक के अध्यक्ष नंददुलाल मैती के घरों पर छापा मारा.
सीबीआई ने बुलाया था 30 लोगों को पूछताछ के लिए
सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जन्मेजय दोलुई की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी में पांडा, नंददुलाल के बेटे और 52 अन्य को आरोपित किया गया है. भाजपा कार्यकर्ता दोलुई की 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में हत्या कर दी गई थी.सीबीआई के अधिकारी ने कहा कि 30 लोगों को हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन उनमें से कोई नहीं आया. उन्होंने कहा, हम इन लोगों से जुड़े स्थानों पर छापे मार रहे हैं. उनसे पूछताछ की जरूरत है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी
क्या है मामला
घटना की शुरुआत 30 मार्च 2021 को हुई. कांथी के बथुआरी इलाके के रहने वाले बीजेपी नेता जन्मेंजॉय दोलाई कांथी से घर लौट रहे थे. उस समय तृणमूल नेताओं ने कथित तौर पर उनके साथ मार-पीट की और माशांगा ब्रिज के पास उन्हें बाइक पर बैठाकर ले गये. बाद में उसका जख्मी और खून से सना शव वाउचोली क्षेत्र के कडुआ इलाके में एक खेत में मिला. मृतक जन्मेंजॉय दोलाई कभी सीपीएम थे.उस शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 तृणमूल कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. 90 दिनों के बाद, तृणमूल कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इसके बाद मृतक जन्मेंजॉय दोलाई के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की. बाद में कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी
मृतक जन्मेंजॉय दोलाई के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी
21 दिसंबर 2021 को सीबीआई ने हत्या की जांच अपने हाथ में ले ली. इसके बाद कई बार तृणमूल नेताओं को नोटिस भेजा गया. हालांकि कुछ लोग शामिल हुए, लेकिन कांथी 3 पंचायत समिति के अध्यक्ष विकास बेज ने उपस्थिति से परहेज किया. इन सबके बाद सीबीआई के अधिकारी कांथी पहुंचे. तृणमूल ने दावा किया कि चुनाव के दौरान तृणमूल नेताओं के घरों पर हुई सीबीआई छापेमारी के पीछे बीजेपी का हाथ है. कांथी सांगठनिक जिला तृणमूल के अध्यक्ष पीयूषकांति पांडा ने कहा, ”गुरुवार के तृणमूल की रैली को देखने के बाद कांथी के भाजपा नेता रात में सो नहीं सके. इसलिए वोट को राजनीतिक तौर पर विफल करने के लिए सुबह-सुबह ही सीबीआई को मैदान में उतार दिया गया.
Narendra Modi : आज रात कोलकाता पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी, कल राज्य में 4 जगह करेंगे जनसभाएं