पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोलकाता के गार्डन रीच इलाके का दौरा किया. जहां एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गयी और कम से कम सात लोग घायल हुए हैं. ममता बनर्जी ने पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को इस पांच मंजिला इमारत के अवैध निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. यह इमारत आधी रात के करीब ढही. उन्होंने उस अस्पताल का भी दौरा किया जहां घायलों का उपचार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, यह बहुत ही भीड़भाड़ वाला इलाका है. इस इमारत को प्राधिकारियों की कोई स्वीकृति नहीं मिली थी और यह अवैध थी. मैंने पुलिस आयुक्त और कोलकाता नगर निगम से कार्रवाई करने को कहा है.
सुजीत बोस ने कहा , रेसक्यू जारी है
कोलकाता के मेटियाब्रुज में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना पर अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, 13 लोगों को निकाला गया है, रेस्क्यू जारी है. अभी तक दो लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को पांच लाख और घायलों के परिजनों को एक लाख रुपए की राशि क्षतिपूर्ति के तहत दी जाएगी.
एक प्रोमटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिरहाद हकीम ने बताया कि यह हादसा इलाके में अवैध निर्माण के कारण हुआ है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी. प्रमोटरों में से एक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उनका नाम शुरू में मोहम्मद वसीम के बताया गया है. मामले की जांच जारी है.