23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sheikh Shahjahan : ईडी का दावा, कोयला तस्करी में भी शामिल था शेख शाहजहां, वसूलता था टैक्स

Sheikh Shahjahan : आरोपपत्र में ईडी ने बताया कि संदेशखाली को शाहजहां शेख कोयला तस्करी मामले में शामिल था. ईडी सूत्रों के मुताबिक शाहजहां के कोयला कारोबार में शामिल होने के सबूत भी मिले हैं.

Sheikh Shahjahan : पश्चिम बंगाल के शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) का नाम अब कोयला तस्करी मामले से भी जुड़ने लगा है. ईडी ने आरोपपत्र में दावा किया है कि वह कोयला कारोबार में भी शामिल था. आरोप है कि शेख शाहजहां कोयले से अवैध तरीके से टोल वसूली करता था. संदेशखाली के शेख शाहजहां पर जमीन और भेड़ कब्जे से लेकर कई आरोप लगाए गए. ईडी उनके खिलाफ पहली चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. जिसमें सारी विस्फोटक जानकारी है. आरोपपत्र में ईडी ने बताया कि संदेशखाली को शाहजहां शेख कोयला तस्करी मामले में शामिल था. ईडी सूत्रों के मुताबिक शाहजहां के कोयला कारोबार में शामिल होने के सबूत भी मिले हैं.

कुल 113 पन्नों की चार्जशीट में शाहजहां के अलावा उनके भाई शेख आलमगीर का नाम शामिल

इस चार्जशीट में शाहजहां को मुख्य आरोपी बताया गया है, कुल 113 पन्नों की चार्जशीट में शाहजहां के अलावा उनके भाई शेख आलमगीर, दीदार बख्स मोल्ला और शिव प्रसाद हाजरा के नाम का उल्लेख है. इन चारों आरोपियों पर जबरन वसूली कर जमीन और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया गया है. धोखे से हड़पे गये लोगों की अब तक लगभग 261 करोड़ रुपये की संपत्ति की पहचान की जा चुकी है.आरोप पत्र के मुताबिक शाहजहां ने करीब 180 बीघे जमीन पर कब्जा कर रखा है. आगे की जांच में हड़पे गये जमीन का परिमाण और भी बढ़ सकता है.

संदेशखाली मामला : एक और ऑडियो क्लिप हुआ वायरल

ईडी ने कई करोड़ की संपत्ति की जब्त

संयोग से, गत मार्च महीने की शुरुआत में ईडी ने शाहजहां और उनके करीबी साथियों के 12 करोड़ 78 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसके बाद 17 मई को ईडी ने जानकारी दी थी कि शाहजहां के 17 बैंक खातों से तीन करोड़ 78 लाख रुपये जब्त किए गए हैं. इसके अलावा, ईडी ने 10.5 मिलियन रुपये की बाजार कीमत वाली 55 अचल संपत्तियां भी जब्त की हैं. ईडी ने कहा कि शाहजहां के अलावा, शेख आलमगीर, शेख सुमैया हाफिजिया ट्रस्ट (शेख आलमगीर द्वारा प्रतिनिधित्व किया जानेवाला ट्रस्ट), अब्दुल अलीम मोल्ला, शिवप्रसाद हाजरा और अन्य के पास भी अचल संपत्तियां इसमें शामिल हैं.

WB News : कल कूचबिहार में नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी की रैली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें