WB News : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते आचार संहिता लागू है. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) समेत कोई भी राजनीतिक हस्ती इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेगी. इसी शर्त पर चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को बैसाख के पहले दिन राज्य दिवस मनाने की इजाजत दी है. नवान्न सूत्रों के अनुसार सूचना एवं संस्कृति विभाग नये साल की दोपहर में कैथेड्रल रोड पर रवीन्द्र सदन के सामने एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. मुख्य अतिथि राज्य के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका रहेंगे. इसमें जय गोस्वामी, स्वागतालक्ष्मी दासगुप्ता, श्रीराधा बनर्जी, ब्रताती बनर्जी, श्रीजात्रा जैसे कवि और कलाकार होंगे.इस कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित किया गया है.
चुनाव आयोग ने शर्तें के साथ पश्चिमबंग दिवस पालन करने की दी अनुमति
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने पश्चिमबंग दिवस का पालन करने की इजाजत मांगी थी. चुनाव आयोग ने वह अनुमति प्रदान कर दी है. लेकिन चुनाव आयोग ने यह शर्त रखी है कि कोई भी राजनीतिक व्यक्ति वहां मौजूद नहीं रह सकता है और न ही आचार संहिता को तोड़ा जा सकता है. अनुमति मिलते ही तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गान ‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’ से होगी.
West Bengal Breaking News live : पीएम मोदी और ममता बनर्जी की उत्तर बंगाल में 16 अप्रैल को सभा
राज्य स्तर पर ही नहीं, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक स्तर पर भी मनाया जाएगा पश्चिमबंग दिवस
राज्य स्तर पर ही नहीं, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक स्तर पर भी नये साल का जश्न गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा. संयोग से केंद्र सरकार ने 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के रूप में मनाने की पहल की थी. इस पर राज्य सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई थी. 29 अगस्त 2023 को ममता बनर्जी ने मंत्रीमंडल से बात-चीत करने के बाद पोइला बैसाख को राज्य दिवस के रूप में पालन करने का निर्णय लिया था. अब से प्रत्येक वर्ष पोइला बैशाख को राज्य दिवस के रुप में पालित किया जाएगा.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है