18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनगांव: दो जगहों पर बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई

उत्तर 24 परगना के बारासात, अशोकनगर और बैरकपुर के बाद अब बनगांव में अलग-अलग दो जगहों पर बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं सामने आयी हैं.

संवाददाता, बनगांव

उत्तर 24 परगना के बारासात, अशोकनगर और बैरकपुर के बाद अब बनगांव में अलग-अलग दो जगहों पर बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं सामने आयी हैं. जानकारी के मुताबिक, एक घटना शनिवार देर रात को हुई और दूसरी घटना रविवार सुबह हुई है. शनिवार रात बनगांव नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ के ठाकुरपल्ली में सड़क पर एक युवक को हाथों में खिलौना लिए देख बच्चा चोर होने के संदेह में स्थानीय लोग देखते ही देखते जुट गये. आरोप है कि लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह में युवक की जमकर पिटाई की. युवक को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया गया. सामूहिक पिटाई की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर अस्पताल पहुंचाया. युवक अजनबी बताया जा रहा है. इस घटना का वीडियो रातों-रात सोशल मीडिया में फैल गया, जिसमें युवक को जमीन पर पटक कर पीटता देखा जा रहा है. हालांकि, प्रभात खबर वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. बनगांव थाने की पुलिस ने इस घटना में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना को लेकर स्थानीय क्लब के सचिव निर्मलेंदु विश्वास ने कहा कि रात में एक अजनबी को देखा गया, जिसे यहां का कोई नहीं जानता. उसे लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह में उसकी पिटाई की. बाद में पुलिस आकर उसे बचा ले गयी.

इस संबंध में बनगांव नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ की पार्षद बंदना दास कीर्तनिया ने कहा कि एक व्यक्ति के बीमार होने की जानकारी मिली, उसे पुलिस ने मौके से बचाकर अस्पताल पहुंचाया. अगर उसे पीटा गया है तो यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वह लोगों से अपील कर रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस प्रशासन को दें. कानून अपने हाथ में न लें.

इस घटना के बाद रविवार को बनगांव पुलिस जिला अंतर्गत गाइघाटा थाना के बेड़ी गोपालपुर में एक युवक को एक व्यक्ति के घर में घुसकर एक बच्चे को इशारे से बुलाता देख उसे बच्चा चोर होने के संदेह में उसकी सामूहिक पिटाई की गयी. जानकारी के मुताबिक, अनजान युवक को देख बच्चा डर गया, जिसके बाद ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह में युवक की सामूहिक पिटाई शुरू कर दी. खबर पाकर मौके पर गाइघाटा थाने के सुटिया जांच केंद्र की पुलिस पहुंची और युवक को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले गयी.

मालूम रहे कि कुछ दिनों से उत्तर 24 परगना में बच्चा चोरी को लेकर की अफवाह फैली है. घटना की शुरुआत बारासात में एक किशोर के शव मिलने के बाद से हुई. गत 13 जून को पांच दिनों से लापता बारासात थाना के नॉर्थ काजीपाड़ा निवासी 11 वर्षीय एक बच्चे का परित्यक्त जगह पर फंदे से लटका हुआ शव पाया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का सामने आया. इसे लेकर अफवाह फैल गयी कि वह बच्चा किसी बच्चा चोर के चंगुल में था. हालांकि पुलिस ने साफ तौर पर बताया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. हत्या की इस घटना के बाद सोशल मीडिया में बच्चा चोरी की अफवाह फैलने से लोगों में बच्चा चोर होने के शक में पिटाई का चलन बढ़ गया है. पहले बारासात में ही तीन लोगों को बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की गयी. फिर ऐसी घटना अशोकनगर में और फिर बैरकपुर के मोहनपुर में हुई थी. इसके बाद अब बनगांव और गाइघाटा में ऐसी घटना हुई है.

उत्तर 24 परगना जिले में बढ़ रही ऐसी घटना को लेकर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे है. आखिर पुलिस ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोक पा रही है. हालांकि बैरकपुर और बारासात में ऐसी घटना के बाद से ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं बनगांव में भी पुलिस लोगों को ऐसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें