23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग में आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का 12 घंटे का बंद, जनजीवन हुआ प्रभावित

माटीगाड़ा में एक स्कूल छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर हत्या के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है. मोर्चा के नेता दीपने गुरुंग ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चौरास्ता पर छात्रा की याद में स्मरण सभा की जायेगी.

दार्जिलिंग में आज गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. माटीगाड़ा में एक स्कूल छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर हत्या के खिलाफ यह बंद बुलाया गया है. मोर्चा के नेता दीपने गुरुंग ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चौरास्ता पर छात्रा की याद में स्मरण सभा की जायेगी. बता दें कि गत सोमवार को माटीगाड़ा थाना के एक परित्यक्त मकान से एक नाबालिग का शव बरामद किया गया था. उसका सिर कुचल दिया गया था. जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस घटना के खिलाफ मोर्चा ने 12 घंटे बंद बुलाया है. उन्होंने सभी से बंद का समर्थन करने की अपील की है.

दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बंद से जनजीवन प्रभावित

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक स्कूली छात्रा की हत्या के विरोध में कई दलों द्वारा आहूत 24 घंटे के बंद के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग इलाकों में शनिवार को जनजीवन प्रभावित रहा. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, हमरो पार्टी और सीपीआरएम (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ रेवोल्यूशनरी मार्क्सिस्ट) द्वारा संयुक्त रूप से बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद के मद्देनजर दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कार्सियांग, मिरिक और अन्य इलाकों में दुकानें बंद रहीं तथा अधिकतर वाहन सड़कों से नदारद रहे. आवश्यक सेवाओं को बंद के दायरे से बाहर रखा गया था.

Also Read: महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध को लेकर विधानसभा में हंगामा, शुभेंदु अधिकारी ने जताई चिंता, ममता का मांगा इस्तीफा
पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में यह पहला बड़ा बंद

इससे पहले, 2017 में गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर 105 दिनों के बंद के बाद उत्तरी पश्चिम बंगाल की पहाड़ियों में यह पहला बड़ा बंद है. भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा (बीजीपीएम) के प्रमुख अनित थापा ने कहा है कि उन्होंने न तो बंद का समर्थन किया और न ही विरोध किया. उन्होंने कहा, जिन्होंने बंद बुलाया है उन्हें समझना होगा कि मामला अदालत में है.

Also Read: धुपगुड़ी विधानसभा सीट जीतने को तृणमूल बेकरार, ममता बनर्जी उपचुनाव में खुद करेंगीं प्रचार
क्या  थी घटना 

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम माटीगाड़ा इलाके के एक जर्जर मकान में छात्रा का शव मिला था. उसने बताया कि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने छात्रा का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी, लेकिन जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. उसने बताया कि जिस पत्थर से लड़की पर हमला किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि लड़की एक नेपाली-माध्यम स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी और वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे रास्ते में रोक लिया. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी में गुरुवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया था, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया था।

Also Read: राज्यपाल के रवैये पर ममता ने दिखायी नाराजगी, कहा कुलपति विधेयक पर करें हस्ताक्षर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें