Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) पीस रूम से उत्तर बंगाल में हो रही वोटिंग पर नजर रखें हुए है. सुबह से ही एक के बाद एक शिकायतें आ रही हैं वह इसे आयोग को भेज रहे हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें कूचबिहार से मिली हैं. राज्यपाल के शब्दों में, निष्पक्ष चुनाव कराना आयोग की जिम्मेदारी है.
राज्यपाल शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रार्थना करने पहुंचे कालीघाट
राज्यपाल सीवी आनंद बोस स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रार्थना करने के लिए शुक्रवार सुबह कालीघाट पहुंचे थे. इसके बाद वह सीधे राजभवन के पीस रुम में चले गये. वह सुबह से वहीं हैं. एक के बाद एक चुनाव से जुड़ी शिकायतें उनके पास आ रही हैं. कहीं वोट डालने के दौरान बाधा डाले जाने का आरोप लग रहा है ताे कहीं ईवीएम से छेड़छाड़ की शिकायत के आरोप मिल रहे है. सूत्रों के मुताबिक, शिकायत मिलते ही राज्यपाल इसे चुनाव आयोग को भेज रहे हैं. राज्यपाल का कहना है कि, मैं राज्यपाल के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा. निष्पक्ष चुनाव करना आयोग की जिम्मेदारी.
कुणाल घोष ने राज्यपाल पर किया पलटवार
तृणमूल नेता कुणाल घोष ने राज्यपाल पर तीखे शब्दों में हमला बोला है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा , राज्यपाल चुनाव के दौरान पीस रूम के नाम पर तृणमूल के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. वह चुनाव आयोग के सदस्य नहीं हैं. मतदान के दिन दिल्ली द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रचार करना आदर्श से बाहर है. कानून व्यवस्था अब आयोग की जिम्मेदारी है. राजभवन की वहां कोई भूमिका नहीं है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक समेत कुल 37 उम्मीदवार राज्य के उत्तरी हिस्से के इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में हैं.